सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Iranian director Farhadi attack Donald Trump's 'inhuman' travel ban After Winning Oscar 2017

ऑस्कर में भी ट्रंप का विरोध, पुरस्कार लेने नहीं पहुंचे ईरानी निर्देशक

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Mon, 27 Feb 2017 03:47 PM IST
विज्ञापन
Iranian director Farhadi attack Donald Trump's 'inhuman' travel ban After Winning Oscar 2017
- फोटो : getty
विज्ञापन

ऑस्कर अवॉर्ड में ईरान के फिल्म निर्देशक असगर फरहादी की फिल्म द् सेल्समैन को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के खिताब से नवाजा गया है। लेकिन ट्रंप की नीतियों के विरोध के चलते असगर फरहादी ने समारोह में जाकर पुरस्कार लेने से मना कर दिया। असगर फरहादी की जगह पुरस्कार लेने पहुंचे उनके प्रतिनिध ने असगर का लिखा संदेश पढ़ा जिसमें उन्होंने ट्रंप सरकार की नितियों की आलोचना की।

Trending Videos


आमतौर पर ऑस्कर में विजेता की जगह उसके प्रतिनिधि को अवॉर्ड लेने की अनुमति नहीं होती है लेकिन असगर फरहादी के लिए ऑस्कर ने अपने नियमों में बदलाव किया। हालांकि किसी विजेती के प्रतिनिधि को अवॉर्ड तभी दिया जाता है जब उसकी मौत हो गई हो।
विज्ञापन
विज्ञापन


ईरानी-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री अनौशेह अंसारी ने असगर फरहादी के स्थान पर अवॉर्ड लिया। उन्होंने कहा कि असगर फरहादी के लिए यह बहुत ही मुश्किल फैसला था इसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है।

गौरतलब है कि ऑस्कर के लिए नामित होने के बाद असगर ने कहा था, कि अगर उन्हें अमेरिका में दाखिल होने की विशेष अनुमति मिलेगी, तब भी वह ऑस्कर में शिरकत नहीं करेंगे। फरहादी की फिल्म ‘द सेल्समैन’ को 89वें ऑस्कर समारोह में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में नामित किया गया था और अब इस फिल्म ने यह अवॉर्ड जीत लिया है।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 120 दिनों के लिए शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक और ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों पर 90 दिनों का प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद फरहादी का यह बयान आया था।

फरहादी ने कहा, ‘मुझे खेद है कि मैंने इस बार अपने सिनेमा क्षेत्र के साथियों के साथ ऑस्कर समारोह में नहीं जाने का फैसला किया है।’ निर्देशक ने कहा कि पहले उन्होंने इसमें शिरकत करने का फैसला किया था। फरहादी ने कहा,  ‘मेरे हमवतन और अन्य छह देशों के नागरिक कानूनी तौर पर अमेरिका में प्रवेश करते हैं। लेकिन उन पर इस प्रतिबंध की मैं निंदा करता हूं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed