{"_id":"674ac7ec3420cbb537066360","slug":"zoya-akhtar-photos-with-amazing-spiderman-andrew-garfield-jacob-elordi-marrakech-international-film-festival-2024-11-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Zoya Akhtar: 'स्पाइडरमैन' के साथ बैठी नजर आईं जोया अख्तर, लोग बोले- क्या यह 'मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' है?","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Zoya Akhtar: 'स्पाइडरमैन' के साथ बैठी नजर आईं जोया अख्तर, लोग बोले- क्या यह 'मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' है?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sat, 30 Nov 2024 01:38 PM IST
सार
जोया अख्तर माराकेच अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल होने लगे। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
विज्ञापन
एंड्रयू गारफील्ड और जैकब एलोर्डी के साथ जोया अख्तर
- फोटो : एक्स- @dazedgold
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म निर्देशक जोया अख्तर की एक तस्वीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इसमें वह मोरक्को में आयोजित माराकेच अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हॉलीवुड स्टार एंड्रयू गारफील्ड और जैकब एलोर्डी के बीच बैठी हुई नजर आ रही हैं।
Trending Videos
एंड्रयू गारफील्ड और जैकब एलोर्डी के साथ जोया अख्तर
- फोटो : एक्स- @dazedgold
सोशल मीडिया पर तस्वीरें- वीडियो वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें जोया एक सोफे पर बैठी हुईं हैं और उनके दोनों तरफ एंड्रयू और जैकब में सूट पहने नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जोया एक प्रिंटेड काले रंग की ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं, जबकि एंड्रयू गारफील्ड ने एक हरे रंग की शर्ट, ब्लेजर और काले रंग की पैंट पहनी हुई है। वहीं, जैकब एलोर्डी ने सफेद शर्ट के साथ एक काला ब्लेजर और पैंट पहनी है।
फैंस दे रहे जमकर प्रतिक्रिया
जोया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। एक्स यूजर्स ने जोया के साथ दोनों सितारों को देख हैरानी और खुशी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, "जोया अख्तर, जैकब एलोर्डी और एंड्रयू गारफील्ड के साथ बैठी हैं, मुझे जलन हो रही है।" दूसरे ने लिखा, "अगर मैं जोया अख्तर की जगह होती तो क्या बात होती।" एक फैन ने तो कहा, "जोया अख्तर मेरा सपना जी रही हैं!" वहीं, एक अन्य यूजर ने हैरान होकर लिखा, "जोया अख्तर, एंड्रयू, जैकब??? ये क्या मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस है??"
इस दिन तक चलेगा महोत्सव
इस फिल्म महोत्सव का 21वां संस्करण 29 नवंबर को शुरू हुआ था और यह 7 दिसंबर तक चलेगा। इसकी जूरी में अली अब्बासी, पेट्रीसिया आर्क्वेट, वर्जिनी एफिरा, नादिया कोंडा और सैंटियागो मिट्रे शामिल हैं।
जोया ने इन फिल्मों का किया निर्देशन
जोया अख्तर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में अपनी फिल्म "लक बाय चांस" से निर्देशन की शुरुआत की थी। साल 2011 की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के साथ वह सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचीं। इसके बाद, उन्होंने 'दिल धड़कने दो' 'गली बॉय' और 'द आर्चीज' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें जोया एक सोफे पर बैठी हुईं हैं और उनके दोनों तरफ एंड्रयू और जैकब में सूट पहने नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जोया एक प्रिंटेड काले रंग की ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं, जबकि एंड्रयू गारफील्ड ने एक हरे रंग की शर्ट, ब्लेजर और काले रंग की पैंट पहनी हुई है। वहीं, जैकब एलोर्डी ने सफेद शर्ट के साथ एक काला ब्लेजर और पैंट पहनी है।
oh to be her... pic.twitter.com/SG9aN3lZ8g
— 💜 (@purpleskr20) November 29, 2024
फैंस दे रहे जमकर प्रतिक्रिया
जोया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। एक्स यूजर्स ने जोया के साथ दोनों सितारों को देख हैरानी और खुशी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, "जोया अख्तर, जैकब एलोर्डी और एंड्रयू गारफील्ड के साथ बैठी हैं, मुझे जलन हो रही है।" दूसरे ने लिखा, "अगर मैं जोया अख्तर की जगह होती तो क्या बात होती।" एक फैन ने तो कहा, "जोया अख्तर मेरा सपना जी रही हैं!" वहीं, एक अन्य यूजर ने हैरान होकर लिखा, "जोया अख्तर, एंड्रयू, जैकब??? ये क्या मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस है??"
इस दिन तक चलेगा महोत्सव
इस फिल्म महोत्सव का 21वां संस्करण 29 नवंबर को शुरू हुआ था और यह 7 दिसंबर तक चलेगा। इसकी जूरी में अली अब्बासी, पेट्रीसिया आर्क्वेट, वर्जिनी एफिरा, नादिया कोंडा और सैंटियागो मिट्रे शामिल हैं।
जोया ने इन फिल्मों का किया निर्देशन
जोया अख्तर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में अपनी फिल्म "लक बाय चांस" से निर्देशन की शुरुआत की थी। साल 2011 की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के साथ वह सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचीं। इसके बाद, उन्होंने 'दिल धड़कने दो' 'गली बॉय' और 'द आर्चीज' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।