सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Kajol Wants Marriages Should Come With Expiry Date And Renewal Option Vicky Kaushal And Kriti Sanon Shocked

Kajol: ‘शादी की होनी चाहिए एक्सपायरी डेट’, काजोल बोलीं- सही इंसान मिलने की क्या गारंटी? ट्विंकल ने जताई हैरानी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 12 Nov 2025 03:54 PM IST
सार

Two Much With Kajol And Twinkle: अजय देवगन के साथ काजोल की शादी को 26 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन अब काजोल ने शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। जानिए क्यों शादी की एक्सपायरी डेट चाहती हैं काजोल…

विज्ञापन
Kajol Wants Marriages Should Come With Expiry Date And Renewal Option Vicky Kaushal And Kriti Sanon Shocked
काजोल, विक्की कौशल, कृति सेनन और ट्विंकल खन्ना - फोटो : इंस्टाग्राम-@primevideoin
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपने टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में अब अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कृति सेनन नजर आएंगे। हालांकि, शो के कुछ प्रोमो सामने आए हैं, जिनमें काजोल और ट्विंकल अपने मेहमानों के साथ जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं। अब इस एपिसोड के प्रोमो में दिखता है कि काजोल ने शादी की एक्सपायरी डेट होने का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने इस मामले में नया विकल्प होने की बात का भी पक्ष लिया है।

Trending Videos

सिर्फ काजोल ने किया समर्थन
दरअसल, शो के ‘ये या वो’ सेगमेंट के दौरान सवाल पूछा गया, ‘क्या शादी की एक एक्सपायरी डेट और रिन्यूवल का विकल्प होना चाहिए?’ इस सवाल से कृति सेनन, विक्की कौशल और ट्विंकल ने अपनी असहमति जताई। उन्होंने इस सवाल पर रेड जोन चुना। लेकिन अभिनेता अजय देवगन की पत्नी और अभिनेत्री काजोल ने इस सवाल का समर्थन करते हुए ग्रीन जोन को चुना। इस पर ट्विंकल ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘नहीं, यह शादी है, वॉशिंग मशीन नहीं।’

विज्ञापन
विज्ञापन

सही व्यक्ति से शादी होने की क्या गारंटी
अपने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए काजोल ने कहा कि मुझे तो बिल्कुल ऐसा ही लगता है। क्या गारंटी है कि आप सही समय पर सही व्यक्ति से शादी करेंगे? रिन्यूवल का विकल्प सही होगा और अगर कोई एक्सपायरी है, तो किसी को ज्यादा देर तक परेशान नहीं होना पड़ेगा। यही नहीं काजोल ने ट्विंकल को भी ग्रीन जोन में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश की। लेकिन ट्विंकल अपने विचार पर अड़ी रहीं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


 

ट्विंकल-विक्की का मानना पैसे से खरीद सकते हैं खुशी
इसी सेगमेंट के दौरान अगला स्टेटमेंट था, ‘क्या पैसे से खुशी खरीदी जा सकती है।’ इस बार ट्विंकल खन्ना और विक्की कौशल इस बात से सहमत नजर आए और उन्होंने ग्रीन जोन चुना। जबकि काजोल ने इस कथन पर अपनी असहमति जताई। काजोल ने कहा कि आपके पास चाहे कितना भी पैसा हो, यह वास्तव में एक बाधा बन सकता है। यह आपको असली खुशी से दूर कर देता है। वहीं कुछ देर सोचने के बाद कृति ने माना कि पैसे से कम से कम कुछ हद तक खुशी खरीदी जा सकती है।

यह खबर भी पढ़ेंः रश्मिका की फिल्म की सक्सेस मीट में शामिल होंगे विजय देवरकोंडा, ‘द गर्लफ्रेंड’ के मेकर्स ने दी जानकारी

काजोल और ट्विंकल का कॉमन है एक्स
गेम के बाद ट्विंकल ने कहा कि सबसे अच्छे दोस्तों को एक-दूसरे के एक्स को डेट नहीं करना चाहिए। फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में काजोल को गले लगा लिया। ट्विंकल ने कहा मजाक में कहा कि हमारा एक एक्स कॉमन है, लेकिन हम बता नहीं सकते। इस पर काजोल तुरंत हंस पड़ीं और ट्विंकल को चुप रहने के लिए कहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed