{"_id":"692dba204c4ca96e510c4183","slug":"madhuri-dixit-dance-on-tejaab-song-ek-do-teen-mrs-deshmukh-series-jiohotstar-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Madhuri Dixit: 58 की उम्र में माधुरी ने किया 'एक दो तीन...', यूजर्स बोले- 'आज भी जादू बरकरार है'","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Madhuri Dixit: 58 की उम्र में माधुरी ने किया 'एक दो तीन...', यूजर्स बोले- 'आज भी जादू बरकरार है'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Mon, 01 Dec 2025 09:24 PM IST
सार
Madhuri Dixit Dance Video: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपनी नई सीरीज 'मिसेज देशपांडे' के प्रमोशन के दौरान स्टेज पर डांस करते हुए नजर आईं। अभिनेत्री का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
माधुरी दीक्षित
- फोटो : इंस्टाग्राम- @tahirjasus
विज्ञापन
विस्तार
माधुरी दीक्षित ने सोमवार को अपनी अपकमिंग सीरीज 'मिसेज देशपांडे' के प्रमोशन शुरू कर दिए हैं। इसी बीच एक कार्यक्रम में 58 वर्षीय एक्ट्रेस ने स्टेज पर फिल्म 'तेजाब' के आइकॉनिक गाने 'एक दो तीन..' पर परफॉर्म किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे।
माधुरी ने किया डांस
माधुरी अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कितनी बेहतरीन डांसर हैं, ये तो हर कोई जानता है। अब एक बार फिर उनका डांस देखने को मिला, उनकी आने वाली फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान। माधुरी ने यहां अपने हिट गाने एक दो तीन पर जमकर डांस किया। माधुरी के इस डांस को देखने के बाद वहां हर मौजूद शख्स उनके लिए तालियां और सीटियां बजाने लगा।
फैंस के ढेरों रिएक्शन्स
माधुरी की इस वीडियो पर कई फैंस ने जमकर अपने रिएक्शन्स दिए हैं। कई यूजर्स ने माधुरी की वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा- इस धरती की सबसे बेहतरीन डांसर। वहीं एक और यूजर ने माधुरी की खुबसूरती की भी तारीफ की।
Trending Videos
माधुरी ने किया डांस
माधुरी अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कितनी बेहतरीन डांसर हैं, ये तो हर कोई जानता है। अब एक बार फिर उनका डांस देखने को मिला, उनकी आने वाली फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान। माधुरी ने यहां अपने हिट गाने एक दो तीन पर जमकर डांस किया। माधुरी के इस डांस को देखने के बाद वहां हर मौजूद शख्स उनके लिए तालियां और सीटियां बजाने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फैंस के ढेरों रिएक्शन्स
माधुरी की इस वीडियो पर कई फैंस ने जमकर अपने रिएक्शन्स दिए हैं। कई यूजर्स ने माधुरी की वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा- इस धरती की सबसे बेहतरीन डांसर। वहीं एक और यूजर ने माधुरी की खुबसूरती की भी तारीफ की।
माधुरी की सीरीज का ट्रेलर
रोमांटिक, ग्लैमरस और डांसिंग क्वीन की इमेज में नजर आने वाली माधुरी इस बार साइको किलर के रोल में नजर आएंगी- एक ऐसा फैसला जिसने फैन्स को उत्साहित और हैरान दोनों कर दिया है। मिसेज देशमुख सीरीज के ट्रेलर में माधुरी की शख्सियत एक खूबसूरत, शांत और सलीकेदार महिला के रूप में दिखती है, लेकिन इसके पीछे छिपा काला सच कहानी को और रोमांचक बना देता है। सीरीज में वह एक ऐसी महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो बाहर से निर्दोष दिखती है, लेकिन अंदर एक गहरा राज छिपाए हुए है। ट्रेलर की झलकियों में उनका इंटेंस एक्सप्रेशन और डर पैदा कर देने वाली शांति, दोनों ही दर्शकों का ध्यान खींच लेते हैं।
माधुरी ने अपने करियर में रोमांस, कॉमेडी, डांस और म्यूजिक जैसे हर तरह के रोल किए हैं, लेकिन अपराध और सस्पेंस से भरे ऐसे किरदार से वह पहले कभी नहीं जुड़ी थीं। ‘मिसेज देशपांडे’ के ट्रेलर से साफ है कि माधुरी ने साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं, बल्कि हर तरह की भूमिकाओं में ढलने वाली एक मजबूत और बहुमुखी कलाकार हैं।
रोमांटिक, ग्लैमरस और डांसिंग क्वीन की इमेज में नजर आने वाली माधुरी इस बार साइको किलर के रोल में नजर आएंगी- एक ऐसा फैसला जिसने फैन्स को उत्साहित और हैरान दोनों कर दिया है। मिसेज देशमुख सीरीज के ट्रेलर में माधुरी की शख्सियत एक खूबसूरत, शांत और सलीकेदार महिला के रूप में दिखती है, लेकिन इसके पीछे छिपा काला सच कहानी को और रोमांचक बना देता है। सीरीज में वह एक ऐसी महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो बाहर से निर्दोष दिखती है, लेकिन अंदर एक गहरा राज छिपाए हुए है। ट्रेलर की झलकियों में उनका इंटेंस एक्सप्रेशन और डर पैदा कर देने वाली शांति, दोनों ही दर्शकों का ध्यान खींच लेते हैं।
माधुरी ने अपने करियर में रोमांस, कॉमेडी, डांस और म्यूजिक जैसे हर तरह के रोल किए हैं, लेकिन अपराध और सस्पेंस से भरे ऐसे किरदार से वह पहले कभी नहीं जुड़ी थीं। ‘मिसेज देशपांडे’ के ट्रेलर से साफ है कि माधुरी ने साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं, बल्कि हर तरह की भूमिकाओं में ढलने वाली एक मजबूत और बहुमुखी कलाकार हैं।