'बिग बॉस 19' को मिले टॉप 5 प्रतिभागी; मिड वीक एविक्शन में कटा इस घरवाले का पत्ता
Bigg Boss 19 Mid Week Eviction: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने फिनाले से कुछ दिनों ही दूर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो को टॉप 5 प्रतिभागी मिल चुके हैं। वहीं, घर से एक और मिड-वीक एविक्शन हुआ है।
विस्तार
'बिग बॉस 19' दिलचस्प मोड़ पर है। शो के टॉप पांच प्रतिभागी फाइनल हो चुके हैं। इससे पहले घर से एक और प्रतिभागी का पत्ता कट चुका है। शो में एक शॉकिंग मिड-वीक एविक्शन हुआ है। आज मंगलवार 10 बजे तक वोटिंग लाइन्स खुली हुई थीं। इसके बाद एविक्शन हो चुका है। कौन है वह प्रतिभागी? जानिए
मालती चाहर हुईं घर से बेघर
इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' में प्रणित मोरे, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और मालती चाहर को नॉमिनेट किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से मालती चाहर का पत्ता अब कट चुका है। बिग बॉस से सबंधित खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट 'फिल्म विंडो' के मुताबिक, मालती चाहर को घर से बाहर किया गया है।
इस तरह किया गया एविक्शन
दरअसल, मिड-वीक एलिमिनेशन टास्क में गार्डन एरिया में प्रतिभागियों से अपनी फोटो एक फायर पिट में डालने को कहा गया। बिग बॉस ने बताया कि जिसकी फोटो डालने पर लाल बत्ती जलेगी, वह घर से बाहर होगा। मालती चाहर ने जैसे ही अपनी तस्वीर डाली, इसमें एक लाल बत्ती जल गई। इसके बाद उन्हें घर से बाहर कर दिया गया। यह पल हर किसी के लिए हैरान करने वाला था।
क्यों शाहरुख खान के साथ कभी काम नहीं कर पाए राम गोपाल वर्मा? इंडस्ट्री में आए बदलावों पर फिल्ममेकर ने की बात
कब होगा शो का फिनाले?
'बिग बॉस 19' में अब सिर्फ पांच प्रतिभागी बचे हैं। ये पांच घरवाले हैं प्रणित, तान्या, अमाल, फरहाना और गौरव खन्ना। 'बिग बॉस' का फिनाले 07 दिसंबर, 2025 को होगा। इसके बाद शो के विनर का एलान हो जाएगा। फिनाले 10:30 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा। वहीं ओटीटी लाइव स्ट्रीमिंग रात 9 बजे जियो हॉट स्टार पर होगी। देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी पर किसका कब्जा रहता है?