{"_id":"6912c1b4ebe8722ef60f2364","slug":"nora-fatehi-praise-shreya-ghoshal-on-american-podcast-say-she-is-walking-autotune-2025-11-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नोरा फतेही ने अमेरिका में की बॉलीवुड की इस सिंगर की तारीफ, साथ में गा चुकी हैं शानदार गाना","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
नोरा फतेही ने अमेरिका में की बॉलीवुड की इस सिंगर की तारीफ, साथ में गा चुकी हैं शानदार गाना
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 11 Nov 2025 10:25 AM IST
सार
Nora Fatehi: नोरा फतेही ने हाल ही में अमेरिका में बॉलीवुड की एक सिंगर की तारीफ की है। उन्होंने उनके साथ एक गाना भी गाया है। आइए जानते हैं वह कौन हैं।
विज्ञापन
हेमा मालिनी
- फोटो : इंस्टाग्राम @norafatehi
विज्ञापन
विस्तार
नोरा फतेही अपने बेरतरीन डांस और एक्टिंग के साथ अपनी गायकी के लिए जानी जाती हैं। एक अमेरिकी पोडकास्ट में नोरा फतेही से पूछा गया कि वह बॉलीवुड की सबसे अच्छी सिंगर के तौर पर किसका नाम लेना चाहेंगी, इस पर उन्होंने श्रेया घोषाल का नाम लिया। नोरा फतेही ने श्रेया के साथ एक गाना भी गाया है।
Trending Videos
नोरा ने श्रेया घोषाल की तारीफ की
हाल ही में नोरा फतेही ने सिएरा के पोडकास्ट में अपने सिंगिंग, एक्टिंग और डांसिंग करियर के बारे में खुलकर बात की। बातचीत के दौरान जब सिएरा ने नोरा से पूछा कि वह बॉलीवुड की सबसे अच्छी सिंगर के तौर पर किसका नाम लेना चाहेंगी। इस पर नोरा फतेही ने सिंगर श्रेया घोषाल का नाम लिया।
हाल ही में नोरा फतेही ने सिएरा के पोडकास्ट में अपने सिंगिंग, एक्टिंग और डांसिंग करियर के बारे में खुलकर बात की। बातचीत के दौरान जब सिएरा ने नोरा से पूछा कि वह बॉलीवुड की सबसे अच्छी सिंगर के तौर पर किसका नाम लेना चाहेंगी। इस पर नोरा फतेही ने सिंगर श्रेया घोषाल का नाम लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रेया घोषाल
- फोटो : ICC
बॉलीवुड के संगीत को समझना है तो श्रेया को सुनें
नोरा फतेही ने कहा 'अगर आपने बॉलीवुड के गाने नहीं सुने हैं और आप उसके बारे में जानना चाहते हैं, तो मैं कहूंगी कि आप श्रेया घोषाल के गाने सुनें। वह एक आइकन हैं। मैंने उनके साथ (ओह मामा! तेतेमा) गाना गाया है। इस गाने में उन्होंने हिंदी वाला हिस्सा गाया है। उनकी आवाज अब तक कि सबसे अच्छी आवाजों में से एक है, जो मैंने सुनी है। उन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों के बेहतरीन गाने गए हैं। इसके अलावा उन्होंने कई गाने गए हैं। वह जिस तरह गाती हैं, वह शानदार है। कोई भी बॉलीवुड के संगीत, संस्कृति और इसकी भावना को समझना चाहता है, उसे श्रेया को सुनना चाहिए।'
यह खबर भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने खुद को बताया प्राकृतिक, राखी सावंत ने किया पलटवार; प्लास्टिक सर्जरी को लेकर कह दी बड़ी बात
नोरा फतेही ने कहा 'अगर आपने बॉलीवुड के गाने नहीं सुने हैं और आप उसके बारे में जानना चाहते हैं, तो मैं कहूंगी कि आप श्रेया घोषाल के गाने सुनें। वह एक आइकन हैं। मैंने उनके साथ (ओह मामा! तेतेमा) गाना गाया है। इस गाने में उन्होंने हिंदी वाला हिस्सा गाया है। उनकी आवाज अब तक कि सबसे अच्छी आवाजों में से एक है, जो मैंने सुनी है। उन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों के बेहतरीन गाने गए हैं। इसके अलावा उन्होंने कई गाने गए हैं। वह जिस तरह गाती हैं, वह शानदार है। कोई भी बॉलीवुड के संगीत, संस्कृति और इसकी भावना को समझना चाहता है, उसे श्रेया को सुनना चाहिए।'
यह खबर भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने खुद को बताया प्राकृतिक, राखी सावंत ने किया पलटवार; प्लास्टिक सर्जरी को लेकर कह दी बड़ी बात
नोरा फतेही, श्रेया घोषाल
- फोटो : एक्स
श्रेया को मिले कई अवॉर्ड
श्रेया घोषाल को भारत की सबसे अच्छी गायिकाओं में से एक माना जाता है। वह सबसे ज्यादा पुरस्कार पाने वाली गायकों में शामिल हैं। उन्होंने पांच बार सबसे अच्छी प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म पुरस्कार जीता है और पांच बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है।
नोरा फतेही का काम
नोरा फतेही ने बॉलीवुड में एक डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया। इस साल वह श्रेया घोषाल, जेसन डेरुलो, शेनसी और हनी सिंह जैसे कलाकारों के साथ गानों का हिस्सा रहीं।
श्रेया घोषाल को भारत की सबसे अच्छी गायिकाओं में से एक माना जाता है। वह सबसे ज्यादा पुरस्कार पाने वाली गायकों में शामिल हैं। उन्होंने पांच बार सबसे अच्छी प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म पुरस्कार जीता है और पांच बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है।
नोरा फतेही का काम
नोरा फतेही ने बॉलीवुड में एक डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया। इस साल वह श्रेया घोषाल, जेसन डेरुलो, शेनसी और हनी सिंह जैसे कलाकारों के साथ गानों का हिस्सा रहीं।