सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Pop singer enrique iglesias will perform in india on october again after 13 year years

Enrique Iglesias: 13 साल बाद भारत में परफॉर्म करेंगे पॉप सिंगर एनरिक इग्लेसियस, जानें कब आयोजित होगा कॉन्सर्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Wed, 11 Jun 2025 10:13 AM IST
सार

Enrique Iglesias Again in India: पॉप म्यूजिक के जाने माने स्पैनिश गायक एनरिक इग्लेसियस 13 साल बाद भारत में परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं। जानिए पूरी डिटेल। 

विज्ञापन
Pop singer enrique iglesias will perform in india on october again after 13 year years
एनरकि इग्लेसियस - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैश्विक पॉप आइकन एनरिक इग्लेसियस, जो एक स्पैनिश गायक और गीतकार हैं। एक दशक से अधिक समय के बाद वो भारत में फिर से शानदार प्रस्तुति देन के लिए तैयार हैं। पॉप के दीवानों के लिए यह बहुत बड़ी खबर है। 13 साल बाद गायक फिर से भारत में अपनी गायकी से प्रशंसकों को एंटरटेन करते दिखेंगे। आइए जानते हैं कॉन्सर्ट की पूरी जानकारी। 

कब होगा एनरिक इग्लेसियस का कॉन्सर्ट?
पॉप संगीत के सबसे प्रभावशाली गायक-गीतकार एनरिक इग्लेसियस 30 अक्टूबर 2025 को भारत में एक कॉन्सर्ट आयोजित करेंगे। यह कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड्स में होने वाला है। वहीं, इस कार्यक्रम का आयोजन ईवीए लाइव और बीईडब्ल्यू लाइव के सहयोग से किया जाएगा। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि यह कॉन्सर्ट एनरिक इग्लेसियस के वैश्विक दौरे का हिस्सा है। साल 2012 के बाद एनरिक इग्लेसियस का यह भारत दौरा शानदार होने वाला है और इसमें भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। 

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Khaby Lame: दुनिया के सबसे बड़े टिक टॉक स्टार खाबी लेम हिरासत में; छोड़ना पड़ा अमेरिका, क्या है मामला?


13 साल पहले भारत में किया था कॉन्सर्ट
एनिरक इग्लेसियस साल 2012 में यानी कि 13 साल पहले भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने तीन शहरों मुंबई, पुणे, और बंगलुरू में कॉन्सर्ट करके दर्शकों के लिए उसे यादगार बना दिया था। अब ईवीए लाइव के फाउंडर और प्रबंध निदेशक दीपक चौधरी ने कहा कि एनरिक को भारत वापस लाना एक ऐतिहासिक पल है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसे लेकर प्रशंसकों में खुशी की लहर है और यह बहुत शानदार होने वाला है। ये आगामी कॉन्सर्ट भारत को मनोरंजन के क्षेत्र में विश्व में एक अलग पहचान दिलाएगा। 


एनरिक इग्लेसियस के बारे में
एनरिक इग्लेसियस एक स्पैनिश गायक, गीतकार और अभिनेता हैं। उन्हें पॉप म्यूजिक के लिए दुनिया में जाना जाता है। एनिरिक ‘रिदम डिवाइन’ और ‘बैलेमोस’ जैसे हिट गानों के लिए प्रसिद्ध हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed