{"_id":"690f070c128e21567e064f6f","slug":"predator-badlands-box-office-collection-report-day-1-haq-jatadhara-the-girlfriend-the-taj-story-2025-11-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बॉलीवुड-साउथ की धुरंधर फिल्मों पर भारी पड़ी हॉलीवुड की 'प्रेडेटर बैडलैंड्स', शुक्रवार को की सबसे ज्यादा कमाई","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
बॉलीवुड-साउथ की धुरंधर फिल्मों पर भारी पड़ी हॉलीवुड की 'प्रेडेटर बैडलैंड्स', शुक्रवार को की सबसे ज्यादा कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sat, 08 Nov 2025 03:17 PM IST
सार
Box Office Collection Report: बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं। इसके अलावा कई फिल्में पहले से ही सिनेमाघरों में चल रही थीं। इसी बीच ओपनिंग डे पर हॉलीवुड की एक फिल्म सभी पर भारी पड़ती हुई नजर आई।
विज्ञापन
प्रेडेटर बैडलैंड्स
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार जब एक साथ कई फिल्में रिलीज हुईं, तो दर्शकों के सामने कई विकल्प मौजूद थे। बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड तक सिनेमाघरों में कई फिल्में देखने के लिए मौजूद थीं। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि इस बार बॉलीवुड नहीं, बल्कि हॉलीवुड की एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हम बात कर रहे हैं ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ की, जिसने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए धमाकेदार शुरुआत की है।
पहले दिन फिल्म की कमाई
7 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में पहले दिन 2.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। दिमित्रियस शूस्टर-कोलोमाटांगी और एले फैनिंग जैसे कलाकारों के दमदार अभिनय ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया। फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं, लेकिन एक बात तय है- इसका रोमांचक एक्शन और डरावना विजुअल अनुभव भारतीय दर्शकों को खूब लुभा रहा है।
'हक' की पहले दिन की कमाई
जहां ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ ने विदेशी सिनेमा का जलवा बिखेरा, वहीं बॉलीवुड की नई रिलीज 'हक' ने ओपनिंग डे पर 1.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। यामी गौतम और इमरान हाशमी की यह फिल्म एक लीगल ड्रामा है, जो शाह बानो केस से प्रेरित बताई जा रही है। सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म से वीकएंड में उछाल की उम्मीद जताई जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें: मशहूर आर्टिस्ट जसना सलीम पर मंंदिर में रील बनाने के आरोप में केस दर्ज, पहले भी कर चुकी हैं हाईकोर्ट का उल्लंघन
इसी बीच पैन इंडिया रिलीज हुई साउथ की फिल्म ‘जटाधरा’ आई, जिसमें सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं। हालांकि, दर्शकों की दिलचस्पी इस फिल्म में कम दिखी और इसने पहले दिन केवल 95 लाख रुपये की कमाई की।
'द गर्लफ्रेंड' फर्स्ट डे कलेक्शन
रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ ने ओपनिंग डे पर 1.30 करोड़ रुपये जुटाए। युवा दर्शकों में फिल्म की चर्चा है और समीक्षकों का मानना है कि अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा, तो फिल्म शनिवार और रविवार को अच्छी बढ़त हासिल कर सकती है।
वहीं प्रभास की ‘बाहुबली: द एपिक’ अभी भी अपने पुराने जादू के सहारे चल रही है। शुक्रवार को फिल्म ने 28 लाख रुपये का बिजनेस किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन अब 30.79 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह फिल्म पहले से रिलीज़ दोनों बाहुबली फिल्मों का संयुक्त वर्ज़न है, जिसे दर्शक nostalgia के रूप में देख रहे हैं।
'ताज स्टोरी' का शुक्रवार को कलेक्शन
वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ ने शुक्रवार को 90 लाख रुपये का कारोबार किया। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 11.90 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट लगभग 25-30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
'थामा'-'एक दीवाने की दीवानियत' की कमाई भी रही कम
इसके अलावा, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ ने शुक्रवार को 80 लाख रुपये कमाए और अब तक 127.90 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा पार कर चुकी है। यह फिल्म लगातार तीसरे हफ्ते भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने इस शुक्रवार 72 लाख रुपये की कमाई की, जबकि फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 72.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
Trending Videos
पहले दिन फिल्म की कमाई
7 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में पहले दिन 2.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। दिमित्रियस शूस्टर-कोलोमाटांगी और एले फैनिंग जैसे कलाकारों के दमदार अभिनय ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया। फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं, लेकिन एक बात तय है- इसका रोमांचक एक्शन और डरावना विजुअल अनुभव भारतीय दर्शकों को खूब लुभा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'हक' की पहले दिन की कमाई
जहां ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ ने विदेशी सिनेमा का जलवा बिखेरा, वहीं बॉलीवुड की नई रिलीज 'हक' ने ओपनिंग डे पर 1.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। यामी गौतम और इमरान हाशमी की यह फिल्म एक लीगल ड्रामा है, जो शाह बानो केस से प्रेरित बताई जा रही है। सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म से वीकएंड में उछाल की उम्मीद जताई जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें: मशहूर आर्टिस्ट जसना सलीम पर मंंदिर में रील बनाने के आरोप में केस दर्ज, पहले भी कर चुकी हैं हाईकोर्ट का उल्लंघन
इसी बीच पैन इंडिया रिलीज हुई साउथ की फिल्म ‘जटाधरा’ आई, जिसमें सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं। हालांकि, दर्शकों की दिलचस्पी इस फिल्म में कम दिखी और इसने पहले दिन केवल 95 लाख रुपये की कमाई की।
'द गर्लफ्रेंड' फर्स्ट डे कलेक्शन
रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ ने ओपनिंग डे पर 1.30 करोड़ रुपये जुटाए। युवा दर्शकों में फिल्म की चर्चा है और समीक्षकों का मानना है कि अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा, तो फिल्म शनिवार और रविवार को अच्छी बढ़त हासिल कर सकती है।
वहीं प्रभास की ‘बाहुबली: द एपिक’ अभी भी अपने पुराने जादू के सहारे चल रही है। शुक्रवार को फिल्म ने 28 लाख रुपये का बिजनेस किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन अब 30.79 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह फिल्म पहले से रिलीज़ दोनों बाहुबली फिल्मों का संयुक्त वर्ज़न है, जिसे दर्शक nostalgia के रूप में देख रहे हैं।
'ताज स्टोरी' का शुक्रवार को कलेक्शन
वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ ने शुक्रवार को 90 लाख रुपये का कारोबार किया। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 11.90 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट लगभग 25-30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
'थामा'-'एक दीवाने की दीवानियत' की कमाई भी रही कम
इसके अलावा, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ ने शुक्रवार को 80 लाख रुपये कमाए और अब तक 127.90 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा पार कर चुकी है। यह फिल्म लगातार तीसरे हफ्ते भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने इस शुक्रवार 72 लाख रुपये की कमाई की, जबकि फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 72.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।