सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Premendra Birth Anniversary Actor Face Resembled With Dharmendra Known Unknown Facts About Career

Premendra: धर्मेंद्र से मिलता था चेहरा, हिट फिल्में देने के बाद भी गुमनामी में खो गए; जानिए अनसुने किस्से

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Tue, 02 Dec 2025 07:00 AM IST
सार

Premendra Birth Anniversary: कुछ कलाकार होते हैं, जिनके पास सूरत भी होती है और अभिनय का हुनर भी, लेकिन किस्मत में बुलंदियों पर पहुंचना नहीं लिखा होता है। कुछ ऐसा ही अभिनेता प्रेमेंद्र के साथ हुआ। अभिनेता धर्मेंद्र जैसी सूरत वाले इस कलाकार का नाम गुमनामी में कहीं खो गया। आज अभिनेता प्रेमेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी (2 दिसंबर 1942) है। जानिए, इनके करियर से जुड़े किस्से।

विज्ञापन
Premendra Birth Anniversary Actor Face Resembled With Dharmendra Known Unknown Facts About Career
धर्मेंद्र से दिखने वाले अभिनेता प्रेमेंद्र - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हुआ। अभिनय के अलावा उनकी खूबसूरती के भी दर्शक कायल रहे। धर्मेंद्र की तरह दिखने वाला एक कलाकार बॉलीवुड में बरसों पहले भी नजर आया था, नाम था प्रेमेंद्र पराशर। इनका असल नाम त्रिलोकी नाथ पराशर था। धर्मेंद्र की तरह उनके सुंदर चेहरे की भी काफी चर्चा रही। लेकिन हिट फिल्में देने के बावजूद वह बाॅलीवुड से दूर हो गए, गुमनामी में कही खो गए। जानिए, ऐसा क्यों हुआ? बॉलीवुड छोड़ने के बाद वह कहां गए? पढ़िए, अभिनेता प्रेमेंद्र से जुड़े अनसुने किस्से। 

Trending Videos

जमीदार परिवार में हुआ जन्म
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी में एक जमीदार परिवार में प्रेमेंद्र का जन्म 2 दिसंबर 1942 हुआ। पिता फतेहपुरी सिकरी म्युनिसिपल बोर्ड के अध्यक्ष थे। प्रेमेंद्र के पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बने। लेकिन प्रेमेंद्र का मन अभिनय की तरफ खींचने लगा था। कॉलेज में वह बी.एससी की पढ़ाई कर रहे थे। ऐसा कहा जाता है कि दिलीप साहब एक बार फतेहपुर सिकरी फिल्म शूटिंग के लिए आए, उनकी नजर प्रेमेंद्र पर पड़ी। दिलीप साहब ने उन्हें एक्टिंग में आने की सलाह दी। यह हौसला पाकर प्रेमेंद्र भी मायनगरी मुंबई चले आए।  

विज्ञापन
विज्ञापन

Premendra Birth Anniversary Actor Face Resembled With Dharmendra Known Unknown Facts About Career
प्रेमेंद्र और धर्मेंद्र (फाइल फोटो) - फोटो : एक्स (ट्विटर)

एक्टिंग कोर्स में दाखिला, माला सिन्हा संग की पहली फिल्म 
प्रेमेंद्र जब मायानगरी पहुंचे तो पहले अपने अभिनय को सुधारने का फैसला लिया। उन्होंने पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया और साल 1966 में पास्ट आउट हुए। इस फिल्म इस्टिट्यूट में निर्देशक हरसुख भट्ट की नजर प्रेमेंद्र पर पड़ी थी। हरसुख ने जब प्रेमेंद्र को देखा तो कहा कि यह चेहरा को धर्मेंद्र और मनोज कुमार का मेल है। हरसुख ने अपने भाई विजय भट्ट से कहा कि वह प्रेमेंद्र को स्टार बनाएंगे। उन्होंने ही प्रेमेंद्र को फिल्म ‘होली आई रे’ ऑफर की। इसी फिल्म से प्रेमेंद्र का हिंदी सिनेमा में डेब्यू हुआ। 

Premendra Birth Anniversary Actor Face Resembled With Dharmendra Known Unknown Facts About Career
प्रेमेंद्र की डेब्यू फिल्म 'होली आई रे' - फोटो : IMDb

दो साल के करियर में दी पांच हिट फिल्में
डेब्यू फिल्म ‘होली आई रे(1970)’ में प्रेमेंद्र की हीरोइन माला सिन्हा थीं। अपने दो साल के करियर में उन्होंने पांच हिट फिल्में दीं। इसमें ‘दीदार’, ‘साज और सनम’, ‘जोगी’ और ‘दुनिया क्या जाने’ जैसी फिल्में शामिल थीं। यह सभी फिल्म हिट रहीं। ‘साज और सनम’ में प्रेमेंद्र की हीरोइन रेखा थीं और ‘दुनिया क्या जाने’ में उनकी हीरोइन साउथ की पॉपुलर स्टार भारती बनीं।  

हिट फिल्मों के बाद अचानक बॉलीवुड छोड़ने का फैसला लिया 
प्रेमेंद्र ने कई हिट फिल्में देने के बाद बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया। दरअसल, अचानक उनके हाथ से 12 फिल्में एक साथ निकल गईं। साथ ही प्रेमेंद्र ने ठान रखा था कि वह साइड रोल नहीं करेंगे, ना ही वह विलेन का किरदार बड़े पर्दे पर करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी मंदाकिनी के साथ वापस फतेहपुर सिकरी जाने का फैसला लिया। अपने होमटाउन लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिर पलट कर नहीं देखा। फतेहपुर में उन्होंने बिजनेस में हाथ आजमाया। उनके और मंदाकिनी के चार बच्चे हुए। आगे चलकर बच्चों ने उनका काम संभाला। प्रेमेंद्र का निधन साल 2020 में कोविड काल में हुआ। दरअसल, वह लंबे समय तक स्वास्थ्य समस्या से ग्रस्त थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed