सलमान ने धर्मेंद्र को बताया फिटनेस आइडल, दिग्गज अभिनेता की सेहत को लेकर बोले- ‘मुझे उम्मीद है…'
Salman Khan Share Dharmendra Health Update: सलमान खान और धर्मेंद्र के बीच एक यूनीक बॉन्डिंग है। भाईजान उनको अपना फिटनेस आइडल मानते हैं। हाल ही में सलमान खान ने उनकी सेहत को लेकर बात की।
विस्तार
पिछले दिनों दिग्गज धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, वह कई दिनों तक अस्पताल में रहे, अब घर पर उनका इलाज चल रहा है। धर्मेंद्र से मिलने के लिए सलमान खान भी अस्पताल गए थे। हाल ही में भाईजान ने धर्मेंद्र को अपना फिटनेस आइडल कहा और उनकी सेहत काे लेकर बात की।
‘दबंग’ टूर के दौरान धर्मेंद्र की सेहत पर बात की
सलमान खान इन दिनों दबंग टूर के सिलसिले में कतर गए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इस टूर को लेकर बातचीत की। इसी बातचीत में उन्होंने धर्मेंद्र को अपना फिटनेस आइडल बताया। दरअसल, सलमान से सवाल किया गया था कि वह किसे अपना फिटनेस आइडल मानते हैं। इस पर वह बोले, ‘मेरे आने से पहले एक ही शख्स थे और वो हैं धर्मेंद्र जी।’
धर्मेंद्र को दिया पिता समान दर्जा
आगे सलमान खान धर्मेंद्र की सेहत को लेकर कहते हैं, ‘मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं, वह मेरे लिए पिता समान हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह पहले की तरह ठीक हो जाएंगे।’ सलमान खान धर्मेंद्र की सेहत बिगड़ने पर सबसे पहले अस्पताल पहुंचे थे। देओल परिवार को उन्होंने अपना सपोर्ट दिया था।
ये खबर भी पढ़ें: सनी देओल और जया बच्चन द्वारा पैप्स को फटकार लगाने के बाद, अब बिग बी ने किया ट्वीट; बोले- ‘कोई नैतिकता नहीं…’
सलमान खान का करियर फ्रंट
सलमान खान के करियर फ्रंट की बात करें तो वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा एक फिल्म ‘ बैटल ऑफ गलवां’ भी वह कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे।