एक-दूसरे की आंखों में खोए शबाना आजमी और जावेद अख्तर, शादी की 41वीं सालगिरह पर अभिनेत्री ने ऐसी दीं शुभकामनाएं
Shabana Azmi-Javed Akhtar Wedding Anniversary: शबाना आजमी और जावेद अख्तर आज अपनी शादी की 41वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर शबाना ने जावेद अख्तर के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की है। उनकी तस्वीर पर अब सेलेब्स ने भी प्यार जताया और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
विस्तार
अभिनेत्री शबाना आजमी और दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर बॉलीवुड की एक ऐसी जोड़ी हैं, जो उम्र के इस पड़ाव पर भी एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। दोनों की शादी को 41 साल हो गए हैं। आज कपल अपनी शादी की 41वीं सालगिरह मना रहा है। इस मौके पर शबाना आजमी ने जावेद अख्तर के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।
शबाना ने शेयर की प्यारी तस्वीर
शबाना आजमी ने शादी की 41वीं सालगिरह पर पति जावेद अख्तर के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में कपल एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए शबाना आजमी ने कैप्शन में लिखा है, ‘41 साल की शादी के बाद एक-दूसरे को इतनी कोमलता से देख पाना ही सब कुछ कह देता है। हैप्पी एनिवर्सरी जादू।’ दोनों की ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है।
विद्या बालन-अनिल कपूर समेत सेलेब्स ने लुटाया प्यार
शबाना आजमी और जावेद अख्तर की इस तस्वीर पर एक ओर जहां फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई सेलेब्स भी इस पर कमेंट करके कपल को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अभिनेत्री विद्या बालन ने जहां कमेंट कर, ‘सालगिरह मुबारक हो’ लिखा। वहीं अभिनेता अनिल कपूर ने तीन रेड हार्ट इमोजी बनाए हैं। इसके अलावा उर्मिला मातोंडकर, दीया मिर्जा, सोनी राजदान, संध्या मृदुल, अभय देओल और मियांग चैंग ने भी कपल की इस खूबसूरत तस्वीर पर प्यार लुटाया है।
‘डब्बा कार्टेल’ में आखिरी बार नजर आई थीं शबाना
वर्कफ्रंट की बात करें तो शबाना आजमी अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। अभिनेत्री आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में नजर आई थीं। यह सीरीज महिलाओं के ऐसे समूह पर आधारित थी, जो खाने के डब्बों में रखकर ड्रग सप्लाई करती हैं। सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसमें शबाना के साथ शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, साई तमहांकर, ज्योतिका और गजराज राव समेत कई कलाकार नजर आए थे।