सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Shah Rukh Khan Named Among New York Times 67 Most Stylish People He Is The Only Indian In The List

न्यूयॉर्क टाइम्स की इस खास लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख खान, कई दिग्गजों की सूची में इकलौते भारतीय

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 09 Dec 2025 04:49 PM IST
सार

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। उनका नाम न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खास सूची में शामिल हुआ है। सबसे बड़ी बात इस सूची में शामिल शाहरुख इकलौते भारतीय हैं। जानिए कौनसी है यह सूची और इसमें शामिल हैं और कौन-कौन नाम…

विज्ञापन
Shah Rukh Khan Named Among New York Times 67 Most Stylish People He Is The Only Indian In The List
शाह रुख खान - फोटो : इंस्टाग्राम- vogueindia
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

‘किंग ऑफ रोमांस’ कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान 60 साल की उम्र में भी अपनी स्टाइल और लुक्स से लोगों को दीवाना बना रहे हैं। अब शाहरुख का नाम न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा जारी साल 2025 के 67 सबसे स्टाइलिश लोगों की सूची में आया है। इस लिस्ट में अलग-अलग इंडस्ट्री के दुनिया भर के कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। इनमें शाहरुख इकलौते भारतीय स्टार हैं।

Trending Videos

मेट गाला के लुक के लिए शामिल हुआ नाम
शाहरुख को इस साल की शुरुआत में हुए मेट गाला में उनके लुक और स्टाइल के लिए इस लिस्ट में शामिल किया गया है। मेट गाला में शाहरुख काले रंग के आउटफिट में नजर आए थे, जिसे मशहूर सेलेब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया था। इस दौरान शाहरुख गले में 'K' अक्षर वाला एक लॉकेट भी पहने हुए थे, जो क्रिस्टल का था। शाहरुख का ये लुक काफी चर्चा में रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

शाहरुख को बताया दुनिया का सबसे बड़ा स्टार
लिस्ट में शाहरुख के नाम के साथ एक नोट भी लिखा गया। इसमें शाहरुख के बारे में बताते हुए कहा गया, ‘अपने फैंस के बीच एसआरके के नाम से पहचाने जाने वाले, बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार और दुनिया के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक शाहरुख खान मेट गाला में पहली बार शामिल हुए थे। यहां उन्होंने सब्यसाची द्वारा डिजाइन आउटफिट पहना था।’

Shah Rukh Khan Named Among New York Times 67 Most Stylish People He Is The Only Indian In The List
शाहरुख खान - फोटो : सोशल मीडिया

लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
इस लिस्ट में मनोरंजन के अलावा खेल, बिजनेस और राजनीति समेत अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। शाहरुख खान इस पूरी लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय हैं। इसके अलावा लिस्ट में शामिल अन्य सेलेब्स में बरीना कारपेंटर, डोएची, A$AP रॉकी, विवियन विल्सन, निकोल शेर्जिंगर, वाल्टन गोगिंस, जेनिफर लॉरेंस, मेलानिया ट्रंप, शाई गिलगियस-अलेक्जेंडर, कोल एस्कोला और नोआ वाइल जैसे नाम शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ेंः खुशहाल शादी के लिए शाहरुख खान ने दी ये सलाह, बोले- ‘मैं आपको शादी…’; बगल में बैठी काजोल का था ऐसा रिएक्शन

‘किंग’ में नजर आएंगे शाहरुख
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘किंग’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में बड़ी कास्ट दिखाई देगी, जिसमें दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत समेत कई नाम शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed