महेश बाबू ने वीडियो शेयर कर फैंस से की खास अपील, 'ग्लोबट्रॉटर' के ग्रांड इवेंट से जुड़ा है मामला
Mahesh Babu: एसएस राजामौली की फिल्म 'ग्लोबट्रॉटर' का कल एक इवेंट होने वाला है। इससे पहले एक्टर महेश बाबू ने अपने फैंस से एक खास अपील की है।
विस्तार
फिल्म 'ग्लोबट्रॉटर' के निर्देशक एसएस राजामौली इसकी पहली झलक दिखाने वाले हैं। इसी सिलसिले में महेश बाबू ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने कहा 'इवेंट के दिन आरएफसी का मेन गेट बंद रहेगा। जब आपका पास स्कैन किया जाएगा तो आपको पता चलेगा कि आपको किस गेट से अंदर आना है। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करें। पुलिस ने कहा है कि जब फैंस कम गाड़ियों से आएंगे तो अंदर आना आसान होगा। बिना पास के मत आएं। कई और इवेंट आपका इंतजार कर रहे हैं। मिलते हैं कल शाम को।'
Tomorrow it is… 🤗🤗🤗
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) November 14, 2025
Come safely, enjoy it and go home safely.❤️❤️❤️ #GlobeTrotter pic.twitter.com/5ybhjJ5ZP4
इससे पहले फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने एक्स पर एक पोस्ट करके दर्शकों से एक गुजारिश की थी। उन्होंने कहा था '15 नवंबर को ग्लोबट्रॉटर इवेंट में आपसे मिलने के लिए मैं उत्साहित हूं। कृपया अपने एंट्री पास पर लिखे निर्देशों का पालन करें। आरएफसी का मुख्य द्वार बंद रहेगा। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें ताकि सभी के लिए यह आयोजन सुरक्षित और आनंददायक हो।'
Very excited to see you all at the #Globetrotter event on November 15.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 13, 2025
The RFC main gate will be closed on the event day. Follow the instructions on your entry pass. Cooperate with police and security to ensure a hassle-free, safe, and happy experience for everyone. pic.twitter.com/bG3Hw5XmD8
आपको बता दें कि सितंबर में एक्टर थलापति विजय की रैली में हुई भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी। इससे पहले अल्लू अर्जुन के एक इवेंट में हादसा हो गया था। इसी के चलते इवेंट में सुरक्षा बड़ा मुद्दा बन गया है। ऐसे में महेश बाबू और राजामौली ने दर्शकों से खास अपील की है।
राजामौली, महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ मिलकर फिल्म 'ग्लोबट्रॉटर' पर काम कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज की डेट अभी सामने नहीं आई है। 15 नवंबर को इसकी पहली झलक दिखाई जाएगी। प्रियंका चोपड़ा के किरदार मंदाकिनी और पृथ्वीराज के किरदार कुंभा के पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुके हैं।