सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: Tulsi aka Smriti Irani Amar Upadhyay aka Mihir Virani Tv Show Review

न कोई नया ट्विस्ट, न कहानी में दम, उसी दो दशक पुरानी लीक पर चल रहा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 12 Nov 2025 05:22 PM IST
सार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन इस साल जुलाई में शुरू हुआ। इसे लेकर फैंस काफी क्रेजी नजर आए। मगर, जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, इसकी कहानी बेदम सी होती नजर आ रही है। लग रहा है, जैसे शो उसी दो दशक पुरानी लीक पर चल पड़ा है। 

विज्ञापन
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: Tulsi aka Smriti Irani Amar Upadhyay aka Mihir Virani Tv Show Review
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' जब शुरू हुआ तो, पहले सीजन को देखने वाले दर्शक पुरानी यादों में खो गए। इस शो को लेकर वादा भी किया गया कि इसमें नई पीढ़ी के साथ आए बदलावों को दिखाया जाएगा। कहानी की शुरुआत भी कुछ इस तरह हुई। शो की जान तुलसी यानी अभिनेत्री स्मृति ईरानी शो का हिस्सा बनीं तो लोगों की खुशी और बढ़ गई। शो की शुरुआत तुलसी और मिहिर के बच्चों परी, ऋतिक और अंगद को केंद्र में रखकर हुई। खासतौर से परी की शादी, शादी में आईं दिक्कत, तलाक और लव अफेयर पर कहानी को आगे बढ़ाया गया। शो के अब तक 106 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। अब लग रहा है कि यह फिर उसी पुरानी लीक पर चल पड़ा है। ऊपर से भूत का एंगल डालकर इसे और बोरिंग कर दिया। इसमें कुछ नया सा नहीं लग रहा। जानिए क्यों

Trending Videos

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: Tulsi aka Smriti Irani Amar Upadhyay aka Mihir Virani Tv Show Review
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' - फोटो : सोशल मीडिया

उसी दो दशक पुरानी लीक पर चल रहा सीरियल
शुरुआती कुछ एपिसोड दिलचस्प रहे, मगर अब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' फिर उसी दो दशक पुरानी लीक पर चलता दिख रहा है। उदाहरण के तौर पर अंगद और मिताली की लव स्टोरी को ही लीजिए। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं। मगर, चार दशक पुरानी पीढ़ी की तरह उन्हें यह फीलिंग समझने में और फिर एक-दूसरे से इजहार करने में ही लंबा वक्त लगा है। इस बीच अंगद की कहीं दूसरी जगह यानी मिताली से रोका और सगाई सब हो जाती है। मिताली से वह शादी तोड़ता भी है तो उसके व्यवहार की वजह से, न कि वृंदा को प्यार करता है इस वजह से। अगर इस कहानी को आज की पीढ़ी से कनेक्ट करें तो अब की पीढ़ी काफी स्मार्ट है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: Tulsi aka Smriti Irani Amar Upadhyay aka Mihir Virani Tv Show Review
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' - फोटो : सोशल मीडिया

भूत वाले एंगल का नहीं हुआ दर्शकों पर असर
सीरियल में फिल्मों की तर्ज पर भूत वाला एंगल डाला गया। अंगद की मंगेतर मिताली पर अचानक बंटू नाम के भूत का साया दिखाई दिया। हालांकि, अब इस भूत पर्दाफाश हो गया है। यह सब खुद मिताली की चाल थी। मगर, इस एंगल को मेकर्स ने क्या सोचकर डाला, वह समझ से परे रहा। दर्शकों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसे बकवास बताया। दर्शकों ने यहां तक कह दिया कि वृंदा और अंगद के एंगल को बेवजह खींचा जा रहा है। बताते चलें कि टीआरपी के मामले में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' नंबर वन पर आने के लिए संघर्ष ही कर रहा है। 'अनुपमा' से इसे लगातार टक्कर मिल रही है। टीआरपी लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: Tulsi aka Smriti Irani Amar Upadhyay aka Mihir Virani Tv Show Review
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' - फोटो : सोशल मीडिया

तुलसी से तकरार और अपनी ही परछाई से मिहिर की बात
तुलसी और मिहिर के बीच नोयना की एंट्री ने दोनों के बीच दूरियां बढ़ा दी हैं। परी की शादी टूटने और दूसरी शादी होने के बीच में यह रिश्ता ऐसा लग रहा है जैसे और कमजोर पड़ गया है। आज की पीढ़ी के रिश्तों में आने वाली परेशानियों को दिखाते-दिखाते शो में फिर से मिहिर और तुलसी के रिश्ते में आईं दिक्कतों को दिखाया जा रहा है। 38 साल की शादी के बाद दोनों का रिश्ता कमजोर पड़ रहा है, वह भी बेवजह की बात पर। ड्रामा इतना दिखाया है कि मिहिर, तुलसी से अलग होने का फैसला कर रहा है और उलझन में है। इस उलझन में अपनी ही परछाई से बात करता है। ऐसे नजारे 20-25 साल पहले भी शो में दिखाए जाते थे। क्या इस शो में कुछ नया नहीं है? यह फिल्म की कमजोर कहानी की ओर इशारा है। 

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: Tulsi aka Smriti Irani Amar Upadhyay aka Mihir Virani Tv Show Review
सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में तुलसी और मिहिर - फोटो : इंस्टाग्राम@starplus

तुलसी-महिर के बीच फिर तीसरे की एंट्री
शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के पहले सीजन में भी तुलसी और मिहिर के बीच तीसरे की एंट्री देखी गई थी। दोनों की शादी टूटते-टूटते बची थी। अब नए सीजन में भी इनके रिश्ते पर गाज गिरती दिख रही है। इस बार नोयना नाम का तूफान आ गया है, जो शो में मिहिर की पुरानी दोस्त है। बच्चों को नैतिक मूल्य और संस्कारों की दुहाई देने वाले इस ऑनस्क्रीन कपल को लगता है खुद अभी नैतिक मूल्य समझने की जरूरत है। शो में यह एंगल रिपीट कहानी जैसा लगा रहा है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: Tulsi aka Smriti Irani Amar Upadhyay aka Mihir Virani Tv Show Review
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' - फोटो : सोशल मीडिया

फैमिली ड्रामा भरपूर है, लेकिन बोरियत की डोज के साथ
शो के दूसरे सीजन में भी फैमिली ड्रामा भरपूर है। लंबा चौड़ा परिवार है। मगर, बोरियत की डोज के साथ यह ड्रामा देखने को मिल रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि आगे शो की कहानी में कुछ नया और दिलचस्प ट्विस्ट आता है या नहीं? फिलहाल तो यह बोरियत भरी कहानी ढो रहा है। दर्शक सिर्फ नॉस्टैल्जिक होकर यह शो देख रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed