{"_id":"5771244b4f1c1b691679b084","slug":"this-video-of-shah-rukh-khan-making-aryan-and-suhana-dance-on-dard-e-disco-is-ridiculously-cute","type":"story","status":"publish","title_hn":"जब दर्द-ए-डिस्को पर शाहरुख के साथ थिरके आर्यन और सुहाना","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
जब दर्द-ए-डिस्को पर शाहरुख के साथ थिरके आर्यन और सुहाना
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 27 Jun 2016 06:34 PM IST
अपने बेटों के लिए शाहरुख खान का प्यार किसी से छुपा नहीं है। उनके छोटे बेटे अबराम तो अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है। शाहरुख हर जगह अबराम को अपने साथ ले कर जाते है, चाहे वो आईपीएल के मैच हो या कोई अवार्डस शो। लोगो को लगता है कि अबराम के आने के बाद से शाहरुख अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने लगे है। लेकिन ऐसा नहीं है।
शाहरुख, सुहाना और आर्यन को भी इतना ही प्यार करते थे और उन्हें भी ऐसे ही घुमाने ले जाया करते थे। सोशल मीडिया पर इन दिनों शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम के दौरान शूट किया एक वीडियो खूब साझा किया जा रहा है। इस वीडियो में शाहरुख अपने बेटों सुहाना और आर्यन के साथ दर्द-ए-डिस्को गाने पर डांस कर रहें है। यह वीडियो बहुत ही प्यारा है।
शर्मीली सुहाना और नटखट आर्यन को शाहरुख खान के साथ डांस करते हुए देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए-
अपने बेटों के लिए शाहरुख खान का प्यार किसी से छुपा नहीं है। उनके छोटे बेटे अबराम तो अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है। शाहरुख हर जगह अबराम को अपने साथ ले कर जाते है, चाहे वो आईपीएल के मैच हो या कोई अवार्डस शो। लोगो को लगता है कि अबराम के आने के बाद से शाहरुख अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने लगे है। लेकिन ऐसा नहीं है।
शाहरुख, सुहाना और आर्यन को भी इतना ही प्यार करते थे और उन्हें भी ऐसे ही घुमाने ले जाया करते थे। सोशल मीडिया पर इन दिनों शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम के दौरान शूट किया एक वीडियो खूब साझा किया जा रहा है। इस वीडियो में शाहरुख अपने बेटों सुहाना और आर्यन के साथ दर्द-ए-डिस्को गाने पर डांस कर रहें है। यह वीडियो बहुत ही प्यारा है।
शर्मीली सुहाना और नटखट आर्यन को शाहरुख खान के साथ डांस करते हुए देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए-