सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Fact Check AI video of a tiger attack being shared as real

Fact Check: बाघ के हमला करने के एआई वीडियो को असली बताकर किया जा रहा शेयर, पड़ताल में पढ़ें सच

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Fri, 28 Nov 2025 07:34 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर बाघ के हमले का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो असली है। हमारी पड़ताल में यह वीडियो एआई से बना निकला है। 

विज्ञापन
Fact Check AI video of a tiger attack being shared as real
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ बाइक सवार आदमी को पकड़ कर ले जा रहा है। बाकी सभी बाइक सवार भागते हुए नजर आ रहे हैं। दो मोटरसाइकिल सड़क पर गिरी हुई हैं। एक आदमी को घसीटकर बाघ झाड़ियों में ले गया। वीडियो से दावा किया जा रहा है कि बाइक पर सवार व्यक्ति को बाघ पकड़ कर ले जा रहा है। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि यह वीडियो एआई के माध्यम से बना हुआ है। इस वीडियो में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बाइक सवार रास्ते से जा रहे थे। उसी समय एक बाघ झाड़ियों से निकलकर आता है और एक बाइक सवार को अपने साथ ले जाता है। 

Riya_sharma_7239 नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर करके लिखा गया, “बाइक पर सवार व्यक्ति को दबोचा” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

 

 

इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल 

इस दावे के पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को ध्यान देखा। वीडियो में हमें कई विसंगतियां दिखी जो आमतौर पर एआई से बने वीडियो में देखने को मिलती है। जैसे भागते हुए लोगों का अचानक गायब हो जाना। हमने इस वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल से सर्च करने की कोशिश की। हाइव मॉडरेशन टूल से इस वीडियो को सर्च करने पर वीडियो के 87.3 प्रतिशत एआई से बने होने की आशंका बताई गई।
 

 

इसके बार हमने एक और एआई डिटेक्टर टूल का इस्तेमाल किया। साइट इंडन टूल पर सर्च करने पर हमें पता चला कि वीडियो 87 प्रतिशत एआई के माध्यम से बना हुआ है। 

 

आगे हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें द नेचर अटैक के यूट्यूब चैनल पर वीडियो 20 नवंबर को प्रकाशित मिला। इस चैनल के बारे में जानने पर हमें पचा चला कि यह जंगल और जानवरों से जुड़े एआई से बने वीडियो शेयर करता है। इस चैनल पर कई ऐसे एआई से बने वीडियो को शेयर किया गया था। वायरल वीडियो को विवरण को देखने पर हमें यहां हैशटैग में सोरा लिखा हुआ नजर आया। सोरा (Sora) ओपनएआई द्वारा विकसित एक टेक्स्ट-टू-वीडियो एआई मॉडल है। 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल से यह साफ है कि वीडियो को एआई से माध्यम से बनाया गया है। इसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed