Fact Check: डीके शिवकुमार की चंद्रबाबू नायडू से हुई पुरानी मुलाकात को कर्नाटक संकट से जोड़कर किया जा रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सीएम चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की है।
विस्तार
कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कथित राजनीतिक सत्ता संघर्ष चल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में डीके शिवकुमार और भाजपा के सहयोगी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को मिलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए चल रहे संघर्ष के बीच शिवकुमार को 'अपने पाले में लाने' के लिए नायडू को भेजा गया है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी जांच के दौरान सामने आया कि यह वीडियो 2023 का है। इस वीडियो का हाल ही में घट रही घटना से कोई संबंध नहीं है।
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि भाजपा उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है।
Ocean Jain (@ocjain4) नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा, “खेला होबे अमित शाह जी ने नायडू साहब की ड्यूटी लगा दी है अब तो कर्नाटक भी गयो” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें इस वीडियो से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट एनडीटीवी पर देखने को मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि l “तेलुगु देशम पार्टी के चीफ एन चंद्रबाबू नायडू की कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार के साथ 'चांस' मीटिंग से पॉलिटिकल गलियारों में अटकलें लगने के बीच, TDP के जनरल सेक्रेटरी नारा लोकेश ने कहा है कि यह मीटिंग इत्तेफाक थी और इसका कोई पॉलिटिकल मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।” इस रिपोर्ट को 29 दिसंबर 2023 को प्रकाशित किया गया था।
आगे हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की तेलगू वेबसाइट तेलगू समायम पर भी इस वीडियो से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट देखने को मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि “तेलुगु देशम पार्टी के चीफ चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार बंगलूरू एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से मिले। चंद्रबाबू एक रैली में शामिल होने के लिए हैदराबाद से बंगलूरू आए थे, जबकि डीके शिवकुमार नागपुर में कांग्रेस की फॉर्मेशन मीटिंग में शामिल होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। दोनों प्लेन अगल-बगल थे, और जब वे मिले, तो दोनों नेताओं ने प्यार से हाथ मिलाया। डीके शिवकुमार चंद्रबाबू को एक तरफ ले गए और थोड़ी देर बात की। तेलुगु देशम पार्टी के सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं ने प्यार से मुलाकात की और इसका कोई पॉलिटिकल मतलब नहीं था।”
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो 2023 का है, जिसे हाल में कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक संघर्ष से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।