रियलिटी टीवी हस्ती किम कर्दाशियां 10 पौंड वजन कम करना चाहती हैं। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, किम ने 'ग्रेजिया' पत्रिका के साथ बातचीत में बताया कि उन्हें लगता है कि उनका वजन फिर से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, "मैंने थोड़ा वजन घटाया था, लेकिन मुझे लगता है कि मेरा वजन फिर बढ़ रहा है। वजन घटाना मुश्किल है। कुछ सालों पहले मेरा वजन अब से 20 पाउंड कम था, लेकिन बच्चा होने के बाद शरीर में बदलाव आते हैं।"
उन्होंने कहा, "लेकिन अब इसको एक साल से ज्यादा समय हो चुका है, इसलिए अब मेरे पास और बहाने नहीं हैं। अगर मैं 10 पाउंड वजन कम कर लेती हूं, तो मैं अच्छी दिखूंगी।"
अपनी बहनों कोल और कर्टनी के साथ नए कर्दाशियां संग्रह का प्रचार कर रहीं किम ने बताया कि कसरत करना आसान काम नहीं है, लेकिन इंसान को यह करना पड़ता है। उन्होंने कहा, "कसरत करना और एकदम सही चीजें खाना मुश्किल होता है।"
इधर बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी छरहरी दिखने की ख्वाहिश रखती हैं। वह अपना वजन कम करने पर जोर दे रही हैं। इससे पहले भी हुमा ने वजन कम करने की कोशिश की थी, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाईं। वजन न कम होने पर वह कहने लगी थीं कि उनका फोकस वजन पर नहीं ऐक्टिंग पर है।
लेकिन इस बार फिर से वह वजन कम करना चाह रही हैं। हुमा बताती हैं कि इसके लिए उन्होंने अपना डायट पैटर्न बदल दिया है। अब वह स्मॉल डायट्स ले रही हैं। वॉक और एक्सर्साइज पर भी पहले से ज्यादा ध्यान दे रही हैं।
रियलिटी टीवी हस्ती किम कर्दाशियां 10 पौंड वजन कम करना चाहती हैं। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, किम ने 'ग्रेजिया' पत्रिका के साथ बातचीत में बताया कि उन्हें लगता है कि उनका वजन फिर से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, "मैंने थोड़ा वजन घटाया था, लेकिन मुझे लगता है कि मेरा वजन फिर बढ़ रहा है। वजन घटाना मुश्किल है। कुछ सालों पहले मेरा वजन अब से 20 पाउंड कम था, लेकिन बच्चा होने के बाद शरीर में बदलाव आते हैं।"
उन्होंने कहा, "लेकिन अब इसको एक साल से ज्यादा समय हो चुका है, इसलिए अब मेरे पास और बहाने नहीं हैं। अगर मैं 10 पाउंड वजन कम कर लेती हूं, तो मैं अच्छी दिखूंगी।"
अपनी बहनों कोल और कर्टनी के साथ नए कर्दाशियां संग्रह का प्रचार कर रहीं किम ने बताया कि कसरत करना आसान काम नहीं है, लेकिन इंसान को यह करना पड़ता है। उन्होंने कहा, "कसरत करना और एकदम सही चीजें खाना मुश्किल होता है।"