{"_id":"647065355f8e0604830725e5","slug":"17-people-including-child-injured-in-four-road-accidents-in-gorakhpur-2023-05-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur Accident: गोरखपुर में चार सड़क हादसों में बालक समेत 17 लोग घायल, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur Accident: गोरखपुर में चार सड़क हादसों में बालक समेत 17 लोग घायल, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 26 May 2023 01:22 PM IST
सार
गोला क्षेत्र के बरहज माफी गांव निवासी छोटू जायसवाल की ऑटो बुक कर लोग अभिषेक के पूजा के लिए तरकुलहा देवी मंदिर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर झंगहा पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर हुए चार सड़क हादसों में 17 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराकर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
झंगहा प्रतिनिधि के मुताबिक, क्षेत्र के गौरीघाट पक्का पुल के पास बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे अनियंत्रित ऑटो 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में ऑटो सवार गोला क्षेत्र के देहरीपार गांव निवासी विनोद (35), सत्येन्द्र (40), शीला (40), गुड्डी (45), मीरा (55), श्रीमती (60), गुड्डी (38) व ऑटो चालक 45 वर्षीय छोटू जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोला क्षेत्र के बरहज माफी गांव निवासी छोटू जायसवाल की ऑटो बुक कर लोग अभिषेक के पूजा के लिए तरकुलहा देवी मंदिर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर झंगहा पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। महावीर छपरा प्रतिनिधि के मुताबिक, बेलीपार इलाके के महावीर छपरा चौराहे पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब नौ बजे गोंडा से कौड़ीराम जा रहे बाइक सवार दो युवक ऑटो से टकरा कर घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: आंख में मिर्च डालकर मारी गई थी गोली: BJP नेता की हत्या किसने और क्यों की, गुत्थी सुलझाने में जुटीं चार टीमें
घायल गोंडा के तरबगंज निवासी जोगेंद्र लोहार (22), दीपू लोहार (20) दोनों सगे भाई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बेलीपार थाना क्षेत्र के मेहरौली ढाबे के सामने कार व ऑटो की आमने सामने की टक्कर में ऑटो सवार चार लोग घायल हो गए।
घायल बेलीपार की शहीना (22) पत्नी बेलाल खान, अयूब (25), अयान 5 माह का पुत्र बेलाल और मां शगुफ्ता (45) घायल हो गई। भटहट प्रतिनिधि के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदही के कछरहवा टोले में बृहस्पतिवार की सुबह सवा छह बजे बोलेरो और बाइक में टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक सवार गुलरिहा के लक्ष्मीपुर निवासी राकेश गुप्ता, पत्नी मीना देवी एवं पुत्र अनुरेश घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
झंगहा प्रतिनिधि के मुताबिक, क्षेत्र के गौरीघाट पक्का पुल के पास बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे अनियंत्रित ऑटो 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में ऑटो सवार गोला क्षेत्र के देहरीपार गांव निवासी विनोद (35), सत्येन्द्र (40), शीला (40), गुड्डी (45), मीरा (55), श्रीमती (60), गुड्डी (38) व ऑटो चालक 45 वर्षीय छोटू जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोला क्षेत्र के बरहज माफी गांव निवासी छोटू जायसवाल की ऑटो बुक कर लोग अभिषेक के पूजा के लिए तरकुलहा देवी मंदिर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर झंगहा पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। महावीर छपरा प्रतिनिधि के मुताबिक, बेलीपार इलाके के महावीर छपरा चौराहे पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब नौ बजे गोंडा से कौड़ीराम जा रहे बाइक सवार दो युवक ऑटो से टकरा कर घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: आंख में मिर्च डालकर मारी गई थी गोली: BJP नेता की हत्या किसने और क्यों की, गुत्थी सुलझाने में जुटीं चार टीमें
घायल गोंडा के तरबगंज निवासी जोगेंद्र लोहार (22), दीपू लोहार (20) दोनों सगे भाई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बेलीपार थाना क्षेत्र के मेहरौली ढाबे के सामने कार व ऑटो की आमने सामने की टक्कर में ऑटो सवार चार लोग घायल हो गए।
घायल बेलीपार की शहीना (22) पत्नी बेलाल खान, अयूब (25), अयान 5 माह का पुत्र बेलाल और मां शगुफ्ता (45) घायल हो गई। भटहट प्रतिनिधि के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदही के कछरहवा टोले में बृहस्पतिवार की सुबह सवा छह बजे बोलेरो और बाइक में टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक सवार गुलरिहा के लक्ष्मीपुर निवासी राकेश गुप्ता, पत्नी मीना देवी एवं पुत्र अनुरेश घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।