श्रम विभाग की ओर से कुशीनगर में 29 नवंबर को आयोजित होने वाले मंडलीय विवाह समारोह के लिए अंतिम दिन तक 2601 आवेदन आए। जबकि विभाग की ओर से इस बार 2100 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में विभाग अब इन आवेदनों के सत्यापन में जुट गया है। इसके बाद अबतक 1252 आवेदन स्वीकृत कर लिए गए हैं। अन्य के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है जो 26 नवंबर तक जारी रहेगी।
पूर्वांचल का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह समारोह पहले 20 नवंबर को होना था, लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन नहीं मिलने पर इसकी तारीख बढ़ाकर 29 नवंबर कर दी गई और आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर की गई। आवेदन की तिथि बढ़ने के बाद अंतिम दिन तक विभाग को बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए जिनकी संख्या 2600 पार कर गई। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के बाद श्रम विभाग अब इन आवेदनों की जांच करा रहा है। जो भी पात्र होंगे उन्हें स्वीकृति दी जाएगी। विवाह के सभी पात्रों को 65-65 हजार रुपये नकद और पोषाक के लिए 10-10 हजार रुपये अगल से दिए जाएंगे।
इन जिलों से आए आवेदन
गोरखपुर- 980
महराजगंज- 775
देवरिया- 320
कुशीनगर - 526
सहायक श्रमायुक्त गोरखपुर केके यादव ने बताया कि कुशीनगर में 29 नवंबर को होने वाले मंडलीय विवाह समारोह के लिए 2601 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनके सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। सभी पात्र विवाह समारोह शामिल होंगे।
विस्तार
श्रम विभाग की ओर से कुशीनगर में 29 नवंबर को आयोजित होने वाले मंडलीय विवाह समारोह के लिए अंतिम दिन तक 2601 आवेदन आए। जबकि विभाग की ओर से इस बार 2100 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में विभाग अब इन आवेदनों के सत्यापन में जुट गया है। इसके बाद अबतक 1252 आवेदन स्वीकृत कर लिए गए हैं। अन्य के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है जो 26 नवंबर तक जारी रहेगी।
पूर्वांचल का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह समारोह पहले 20 नवंबर को होना था, लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन नहीं मिलने पर इसकी तारीख बढ़ाकर 29 नवंबर कर दी गई और आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर की गई। आवेदन की तिथि बढ़ने के बाद अंतिम दिन तक विभाग को बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए जिनकी संख्या 2600 पार कर गई। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के बाद श्रम विभाग अब इन आवेदनों की जांच करा रहा है। जो भी पात्र होंगे उन्हें स्वीकृति दी जाएगी। विवाह के सभी पात्रों को 65-65 हजार रुपये नकद और पोषाक के लिए 10-10 हजार रुपये अगल से दिए जाएंगे।
इन जिलों से आए आवेदन
गोरखपुर- 980
महराजगंज- 775
देवरिया- 320
कुशीनगर - 526
सहायक श्रमायुक्त गोरखपुर केके यादव ने बताया कि कुशीनगर में 29 नवंबर को होने वाले मंडलीय विवाह समारोह के लिए 2601 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनके सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। सभी पात्र विवाह समारोह शामिल होंगे।