{"_id":"692eb9ced7c33bb51800a96b","slug":"a-young-man-was-murdered-by-slitting-his-throat-with-an-axe-in-the-tiwaripur-police-station-area-of-gorakhpu-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कुल्हाड़ी से कर दिया कत्ल: दावत में हुई अदावत, दोस्त ही बन बैठा जानी दुश्मन- हल्दी में शामिल होने गया था घर से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुल्हाड़ी से कर दिया कत्ल: दावत में हुई अदावत, दोस्त ही बन बैठा जानी दुश्मन- हल्दी में शामिल होने गया था घर से
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 02 Dec 2025 03:35 PM IST
सार
आयुष ने पूछताछ में बताया कि कार्यक्रम से निकलने के बाद दोस्तों ने दारू पार्टी की, जिसके दौरान रुपये के लेन9देन को लेकर विवाद शुरू हुआ। यह कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई और आरोप है कि आयुष और उसके साथियों ने धारदार हथियार से अंबुज का गला काटकर उसकी हत्या कर दी।
विज्ञापन
मृतक अबुंज की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
तिवारीपुर थाना क्षेत्र में 26 नवंबर की रात हुए अंबुज मणि हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। 20 वर्षीय अंबुज अपने दोस्तों के साथ एक परिचित के हल्दी कार्यक्रम में गया था लेकिन घर लौटने से पहले ही उसकी जिंदगी खत्म कर दी गई।
Trending Videos
अंबुज के पिता संतोष मणि त्रिपाठी प्राइवेट जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा लगभग छह महीने पहले आयुष नामक युवक के संपर्क में आया था। 26 नवंबर को भी वह आयुष और कुछ अन्य दोस्तों के साथ एर्टिगा कार से हल्दी कार्यक्रम में शामिल होने निकला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुष ने पूछताछ में बताया कि कार्यक्रम से निकलने के बाद दोस्तों ने दारू पार्टी की, जिसके दौरान रुपये के लेन9देन को लेकर विवाद शुरू हुआ। यह कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई और आरोप है कि आयुष और उसके साथियों ने धारदार हथियार से अंबुज का गला काटकर उसकी हत्या कर दी।
अंबुज के गायब होने की सूचना मिलने पर पिता संतोष मणि ने आयुष से पूछताछ की। वह बताते हैं कि आयुष अक्सर उनके मोहल्ले में आता रहता था और हड़हवा फाटक के पास समय बिताता था। अंबुज की खोजबीन के दौरान वे पुलिस के साथ आयुष के घर भी गए, जहां उसने पहले बताया कि हल्दी कार्यक्रम के बाद मारपीट हुई थी।
अंबुज के गायब होने की सूचना मिलने पर पिता संतोष मणि ने आयुष से पूछताछ की। वह बताते हैं कि आयुष अक्सर उनके मोहल्ले में आता रहता था और हड़हवा फाटक के पास समय बिताता था। अंबुज की खोजबीन के दौरान वे पुलिस के साथ आयुष के घर भी गए, जहां उसने पहले बताया कि हल्दी कार्यक्रम के बाद मारपीट हुई थी।
यह बात सुनकर संतोष मणि ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने आयुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आयुष ने रुपये के विवाद में हत्या करने की बात स्वीकार की।
मूल रूप से कैंपियरगंज निवासी संतोष मणि के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और अंबुज सहित दो बच्चे थे। अंबुज के अचानक चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अन्य साथियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।
पकड़े जाने के डर से ले गए महराजगंज
जांच में सामने आया कि हत्या लेन-देन के विवाद के चलते हुई थी। आरोपी युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्हें डर था कि यदि गोरखपुर में शव मिला तो पकड़े जाएंगे। आरोपियों के मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल के पास मिले हैं। तिवारीपुर पुलिस ने गुमशुदगी के प्राथमिकी में हत्या, अपहरण, साक्ष्य नष्ट करने और षड़यंत्र की धाराएं जोड़ दी हैं। इस घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
जांच में सामने आया कि हत्या लेन-देन के विवाद के चलते हुई थी। आरोपी युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्हें डर था कि यदि गोरखपुर में शव मिला तो पकड़े जाएंगे। आरोपियों के मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल के पास मिले हैं। तिवारीपुर पुलिस ने गुमशुदगी के प्राथमिकी में हत्या, अपहरण, साक्ष्य नष्ट करने और षड़यंत्र की धाराएं जोड़ दी हैं। इस घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।