{"_id":"6913a0619ae90954490f614c","slug":"bhakiyus-protest-on-farmers-demands-continues-for-the-eighth-day-gorakhpur-news-c-206-1-mhg1001-163855-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: किसानों की मांगों पर भाकियू का धरना आठवें दिन भी जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: किसानों की मांगों पर भाकियू का धरना आठवें दिन भी जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। जिले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में जिलाध्यक्ष रामअशीष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज होगा।
जिलाध्यक्ष रामअशीष ने बताया कि तहसील सदर के अंतर्गत 37 किसान परिवारों को सरकार द्वारा प्रति एकड़ कृषि पट्टा आवंटित की गई 55 एकड़ भूमि पर गोरखपुर निवासी पंकज अस्थाना ने हेराफेरी कर कब्जा जमा लिया। पंकज उर्फ पिंटू लाला ने तहसील से लेकर राजस्व विभाग के आला अफसरों तक नकली दस्तावेज तैयार कराए, यहां तक कि फर्जी न्यायालय आदेश भी गढ़ा। इससे आम किसान परिवार परेशान हैं और उनकी जमीन छीनी जा रही है। भाकियू ने मांग की है कि इस घोटाले की तत्काल जांच हो, फर्जीवाड़े के आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज हो और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस दौरान मुरली प्रसाद, राजेंद्र सिंह, महेंद्र, अमेरिका, चन्नर, रामवृक्ष, आरती, चंदा, सोनी देवी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जिलाध्यक्ष रामअशीष ने बताया कि तहसील सदर के अंतर्गत 37 किसान परिवारों को सरकार द्वारा प्रति एकड़ कृषि पट्टा आवंटित की गई 55 एकड़ भूमि पर गोरखपुर निवासी पंकज अस्थाना ने हेराफेरी कर कब्जा जमा लिया। पंकज उर्फ पिंटू लाला ने तहसील से लेकर राजस्व विभाग के आला अफसरों तक नकली दस्तावेज तैयार कराए, यहां तक कि फर्जी न्यायालय आदेश भी गढ़ा। इससे आम किसान परिवार परेशान हैं और उनकी जमीन छीनी जा रही है। भाकियू ने मांग की है कि इस घोटाले की तत्काल जांच हो, फर्जीवाड़े के आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज हो और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस दौरान मुरली प्रसाद, राजेंद्र सिंह, महेंद्र, अमेरिका, चन्नर, रामवृक्ष, आरती, चंदा, सोनी देवी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन