{"_id":"692dd8be391c97ce9e0429a7","slug":"deadly-attack-on-councilor-in-nakaha-three-accused-arrested-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1151674-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: मनबढ़ों ने पार्षद को रेस्टोरेंट से बाहर बुलाया...कर दिया जानलेवा हमला- हालत गंभीर, 3 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: मनबढ़ों ने पार्षद को रेस्टोरेंट से बाहर बुलाया...कर दिया जानलेवा हमला- हालत गंभीर, 3 गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:32 PM IST
सार
आरोप है कि हमलावरों ने पार्षद को सड़क पर गिरा कर उनका गला दबाने की कोशिश भी की। इस हमले में पार्षद को गंभीर चोटें आईं हैं। राहगीरों के बीच-बचाव करने पर तीनों आरोपी मौके से अपनी स्कार्पियो से फरार हो गए। सूचना पर चिलुआताल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पार्षद को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
विस्तार
चिलुआताल थाना क्षेत्र के जंगल नकहा नंबर-2 स्थित एक रेस्टोरेंट के पास रविवार रात पुरानी रंजिश को लेकर तीन युवकों ने पार्षद आनंद कुमार साहनी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पार्षद गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
रविवार रात करीब 10 बजे पार्षद आनंद कुमार साहनी एक विवाह समारोह से लौटने के बाद अपने रेस्टोरेंट में बैठे थे। इसी बीच विकास नगर, ज़प्ती टोला निवासी रजत चौधरी, रौनक और करण चौहान रेस्टोरेंट के बाहर आए और आवाज देकर उन्हें बाहर बुलाया। जैसे ही आनंद बाहर निकले, तीनों आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि हमलावरों ने पार्षद को सड़क पर गिरा कर उनका गला दबाने की कोशिश भी की। इस हमले में पार्षद को गंभीर चोटें आईं हैं। राहगीरों के बीच-बचाव करने पर तीनों आरोपी मौके से अपनी स्कार्पियो से फरार हो गए। सूचना पर चिलुआताल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पार्षद को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रजत चौधरी, रौनक और करण चौहान के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है घटना के पीछे पुरानी रंजिश मुख्य कारण प्रतीत हो रही है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।