अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर के निरीक्षण के लिए बुधवार को डीजीसीए की दो सदस्यीय टीम पहुंची। टीम यहां दो दिन रुक कर एयरपोर्ट को उड़ान के लिए लाइसेंस देने के लिए जरूरी मानकों का बिंदुवार निरीक्षण करेगी। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर उड़ान के लिए लाइसेंस जारी होगा।
बुधवार को दोपहर बाद डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एवीएशन) के डीके मंडल और राजगुरू ठाकुर पहुंचे। दोनों अधिकारी डीजीसीए के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। इन्होंने सिविल एयरपोर्ट गोरखपुर के डायरेक्टर एके द्विवेदी के साथ कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचकर एएआई के सभी नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरांत टीम के सदस्य एएआई के सभी नियुक्त सदस्यों के साथ कुछ मिनट तक बैठकर चर्चा की।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के डीजीएम संजय कुमार नारायण ने बताया कि टीम एयरपोर्ट का निरीक्षण अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार करेगी। अथॉरिटी की टीम ने भी एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कोई भी ऐसा काम अधूरा नहीं हैं, जिसकी वजह से लाइसेंस मिलने में दिक्कत आए।
इस मौके पर डीजीएम सिविल एनपी कोरी, प्रोजेक्ट इंजीनियर सुनील तिवारी समेत एएआई के सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर के निरीक्षण के लिए बुधवार को डीजीसीए की दो सदस्यीय टीम पहुंची। टीम यहां दो दिन रुक कर एयरपोर्ट को उड़ान के लिए लाइसेंस देने के लिए जरूरी मानकों का बिंदुवार निरीक्षण करेगी। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर उड़ान के लिए लाइसेंस जारी होगा।
बुधवार को दोपहर बाद डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एवीएशन) के डीके मंडल और राजगुरू ठाकुर पहुंचे। दोनों अधिकारी डीजीसीए के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। इन्होंने सिविल एयरपोर्ट गोरखपुर के डायरेक्टर एके द्विवेदी के साथ कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचकर एएआई के सभी नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरांत टीम के सदस्य एएआई के सभी नियुक्त सदस्यों के साथ कुछ मिनट तक बैठकर चर्चा की।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के डीजीएम संजय कुमार नारायण ने बताया कि टीम एयरपोर्ट का निरीक्षण अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार करेगी। अथॉरिटी की टीम ने भी एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कोई भी ऐसा काम अधूरा नहीं हैं, जिसकी वजह से लाइसेंस मिलने में दिक्कत आए।
इस मौके पर डीजीएम सिविल एनपी कोरी, प्रोजेक्ट इंजीनियर सुनील तिवारी समेत एएआई के सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।