गोरखपुर डाक विभाग की तरफ से भगवान भोले शंकर के जलाभिषेक के लिए गंगाजल की व्यवस्था की गई है। डाक विभाग सावन के प्रत्येक सोमवार को प्रसिद्ध शिव मंदिरों में कैंप लगाकर गंगाजल बेचेगा। सावन के पहले सोमवार से विभाग गंगा जल की बिक्री शुरू करेगा।
सावन माह में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल का काफी महत्व है। प्रवर डाक अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि सावन महीने में भारतीय डाक विभाग ने पिछले साल से गंगाजल की ब्रिकी करना शुरू किया है। इस बार भी प्रसिद्ध शिव मंदिरों के पास कैंप लगाकर डाक विभाग गंगा जल बेचेगा।
बताया कि शहर के झारखंडी महादेव मंदिर, गोरखनाथ मंदिर, कौड़ीराम के पास शिव मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, भउवापार शिवमंदिर के साथ शहर व आसपास प्रमुख शिव मंदिरों पर गंगाजल मिलेगा। इसके लिए उन्हें 250 एमएल बोतल के लिए 30 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा अलग-अलग साइज में गंगाजल उपलब्ध मिलेंगे।
विस्तार
गोरखपुर डाक विभाग की तरफ से भगवान भोले शंकर के जलाभिषेक के लिए गंगाजल की व्यवस्था की गई है। डाक विभाग सावन के प्रत्येक सोमवार को प्रसिद्ध शिव मंदिरों में कैंप लगाकर गंगाजल बेचेगा। सावन के पहले सोमवार से विभाग गंगा जल की बिक्री शुरू करेगा।
सावन माह में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल का काफी महत्व है। प्रवर डाक अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि सावन महीने में भारतीय डाक विभाग ने पिछले साल से गंगाजल की ब्रिकी करना शुरू किया है। इस बार भी प्रसिद्ध शिव मंदिरों के पास कैंप लगाकर डाक विभाग गंगा जल बेचेगा।
बताया कि शहर के झारखंडी महादेव मंदिर, गोरखनाथ मंदिर, कौड़ीराम के पास शिव मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, भउवापार शिवमंदिर के साथ शहर व आसपास प्रमुख शिव मंदिरों पर गंगाजल मिलेगा। इसके लिए उन्हें 250 एमएल बोतल के लिए 30 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा अलग-अलग साइज में गंगाजल उपलब्ध मिलेंगे।