{"_id":"692eb46598a90774c90462a8","slug":"gorakhpur-crime-news-youth-murdered-by-friends-over-money-dispute-up-news-in-hindi-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: दोस्तों ने कुल्हाड़ी से धड़ से अलग किया सिर...इसलिए अलग-अलग स्थानों पर फेंके अंग; अंबुज हत्याकांड की कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दोस्तों ने कुल्हाड़ी से धड़ से अलग किया सिर...इसलिए अलग-अलग स्थानों पर फेंके अंग; अंबुज हत्याकांड की कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 02 Dec 2025 03:28 PM IST
सार
गोरखपुर में दोस्तों ने एक युवक का गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद महराजगंज में शव फेंक दिया। आरोपियों ने सिर व धड़ अलग-अलग स्थानों पर फेंके। पुलिस ने दो आरोपियों ने पुलिस के सामने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है।
विज्ञापन
मृतक अंबुज की फाइल फोटो. अंबुज का घर और बदहवास खड़े पिता
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर में लेन-देन के विवाद में तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड कॉलोनी निवासी अंबुज मणि उर्फ रिशू की उसके दोस्तों ने कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कार से महराजगंज ले जाकर सिर व धड़ अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए।
सोमवार की देर शाम पुलिस ने अंबुज का शव बरामद कर लिया। उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश चल रही है। हिरासत में लिए गए आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है।
जानकारी के अनुसार, सूर्य विहार कॉलोनी निवासी संतोष मणि त्रिपाठी के 20 वर्षीय बेटे अंबुज उर्फ रिशू 26 नवंबर की रात तीन दोस्तों के साथ चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक हल्दी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई।
Trending Videos
सोमवार की देर शाम पुलिस ने अंबुज का शव बरामद कर लिया। उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश चल रही है। हिरासत में लिए गए आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, सूर्य विहार कॉलोनी निवासी संतोष मणि त्रिपाठी के 20 वर्षीय बेटे अंबुज उर्फ रिशू 26 नवंबर की रात तीन दोस्तों के साथ चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक हल्दी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई।
तिवारीपुर थाना पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अंबुज के दो दोस्तों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोप है कि दोनों ने कुल्हाड़ी से अंबुज का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। शव की शिनाख्त न होने पाए और पकड़े न जाएं, इसके लिए शव को कार में लादकर महराजगंज जिले में ले गए और अलग-अलग स्थानों पर सिर व धड़ फेंक दिया।
सोमवार शाम पुलिस ने आरोपी युवकों की निशानदेही पर भिटौली क्षेत्र के भैंसा-पिपरा खादर मार्ग पर अंबुज का सिर बरामद किया। इसके लगभग 10 किलोमीटर दूर श्यामदेउरवा नहर किनारे धड़ भी मिला। महराजगंज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए।
पकड़े जाने के डर से ले गए महराजगंज
जांच में सामने आया कि हत्या लेन-देन के विवाद के चलते हुई थी। आरोपी युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्हें डर था कि यदि गोरखपुर में शव मिला तो पकड़े जाएंगे। आरोपियों के मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल के पास मिले हैं। तिवारीपुर पुलिस ने गुमशुदगी के प्राथमिकी में हत्या, अपहरण, साक्ष्य नष्ट करने और षड़यंत्र की धाराएं जोड़ दी हैं। इस घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
जांच में सामने आया कि हत्या लेन-देन के विवाद के चलते हुई थी। आरोपी युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्हें डर था कि यदि गोरखपुर में शव मिला तो पकड़े जाएंगे। आरोपियों के मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल के पास मिले हैं। तिवारीपुर पुलिस ने गुमशुदगी के प्राथमिकी में हत्या, अपहरण, साक्ष्य नष्ट करने और षड़यंत्र की धाराएं जोड़ दी हैं। इस घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
लेन-देन के विवाद में युवक की हत्या हुई है। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि तीसरे की तलाश में दबिश दी जा रही है।- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी