गोरखपुर के डीएम विजय किरन आनंद ने मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के लिए बनाए गए एल वन, एल टू और बीएसएल थ्री वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली। डीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों का भी मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मरीजों के साथ-साथ खुद का भी ध्यान रखें।
मेडिकल कॉलेज पहुंचे डीएम ने कोविड-19 मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति, भोजन, पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के संबंध में पूछा। अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए लगाए गए ऑक्सीजन जेनरेटर की क्षमता के संबंध में जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति, स्वास्थ्य उपकरण, दवा आदि की समुचित व्यवस्था है। इस दौरान डीएम ने मरीजों का मनोबल भी बढ़ाया।
डीएम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों की समस्या आने पर संज्ञान लेकर समाधान कराने का निर्देश प्राचार्य को दिया। इसके अलावा कोविड महामारी के इलाज के दौरान अपना योगदान देने वाले सफाईकर्मियों को भी प्रोत्साहित करते हुए सफाई व्यवस्थाओं को ठीक रखने का निर्देश दिया।
डीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेडिकल स्टोर व क्लीनिक के अलावा अस्पताल में भी मरीज व कर्मचारियों के मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया।
विस्तार
गोरखपुर के डीएम विजय किरन आनंद ने मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के लिए बनाए गए एल वन, एल टू और बीएसएल थ्री वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली। डीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों का भी मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मरीजों के साथ-साथ खुद का भी ध्यान रखें।
मेडिकल कॉलेज पहुंचे डीएम ने कोविड-19 मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति, भोजन, पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के संबंध में पूछा। अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए लगाए गए ऑक्सीजन जेनरेटर की क्षमता के संबंध में जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति, स्वास्थ्य उपकरण, दवा आदि की समुचित व्यवस्था है। इस दौरान डीएम ने मरीजों का मनोबल भी बढ़ाया।
डीएम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों की समस्या आने पर संज्ञान लेकर समाधान कराने का निर्देश प्राचार्य को दिया। इसके अलावा कोविड महामारी के इलाज के दौरान अपना योगदान देने वाले सफाईकर्मियों को भी प्रोत्साहित करते हुए सफाई व्यवस्थाओं को ठीक रखने का निर्देश दिया।
डीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेडिकल स्टोर व क्लीनिक के अलावा अस्पताल में भी मरीज व कर्मचारियों के मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया।