{"_id":"69147418f2c071806c0ae2b6","slug":"gorakhpur-university-secured-second-position-in-the-annual-athletics-meet-organized-by-gorakhpur-university-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"वार्षिक एथलेटिक्स मीट: कल्पनाथ राय पीजी कॉलेज ओवरऑल चैंपियन, गोरखपुर विश्वविद्यालय को दूसरा स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वार्षिक एथलेटिक्स मीट: कल्पनाथ राय पीजी कॉलेज ओवरऑल चैंपियन, गोरखपुर विश्वविद्यालय को दूसरा स्थान
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 12 Nov 2025 05:19 PM IST
सार
रिया सिंह ने चार स्वर्ण और एक रजत समेत समेत पांच पदक अपने नाम किया। रवि राय ने तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अंतिम दिन महिला वर्ग के 100 मीटर दौड़ में रिया सिंह गौतम ने नया विश्वविद्यालयी रिकॉर्ड अपने नाम किया। रिया ने 12.62 सेकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी की।
विज्ञापन
गोरखपुर विश्वविद्यालय( सांकेतिक)
- फोटो : डीडीयू सोशल मीडिया पेज
विज्ञापन
विस्तार
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक एथलेटिक्स मीट- 2025 का बुधवार को समापन हो गया। विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में इस बार नया चैंपियन मिला है। भटनी का कल्पनाथ राय पीजी कॉलेज ओवरऑल चैंपियन बना है। मेजबान डीडीयू दूसरे स्थान पर रहा। महिला वर्ग में डीडीयू की रिया सिंह गौतम और पुरुष वर्ग में एसकेजीएन पीजी कॉलेज के रवि राय बेस्ट एथलीट चुने गए हैं।
Trending Videos
रिया सिंह ने चार स्वर्ण और एक रजत समेत समेत पांच पदक अपने नाम किया। रवि राय ने तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अंतिम दिन महिला वर्ग के 100 मीटर दौड़ में रिया सिंह गौतम ने नया विश्वविद्यालयी रिकॉर्ड अपने नाम किया। रिया ने 12.62 सेकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी की। अब तक यह रिकॉर्ड बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज की छात्रा जोसिका पाल (12.84 सेकंड) के नाम यह रिकॉर्ड था। इस सत्र में कुल चार नए रिकॉर्ड बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस प्रतियोगिता में कल्पनाथ राय पीजी कॉलेज कुल 136 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन बना। पुरुष वर्ग में भी कुल 100 अंकों के साथ कल्पनाथ राय कॉलेज चैंपियन बना। डीडीयू की टीम कुल 87 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में डीडीयू की टीम 53 अंकों के साथ चैंपियन बनी।
प्रो. हर्ष सिन्हा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
डीडीयू के रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर हर्ष कुमार सिन्हा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। प्रो. हर्ष सिन्हा करीब डेढ़ दशक तक क्रीड़ा परिषद से जुड़े रहे हैं। खेल के विकास में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया।