सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   In Gorakhpur, a young man died when road light collided with a high-tension line during a wedding procession

बरात में पसरा मातम: हाईटेंशन लाइन से सटी रोड लाइट, एक युवक की मौत- दुल्हे ने रथ से कूदकर बचाई जान

संवाद न्यूज एजेंसी, झंगहा Published by: रोहित सिंह Updated Tue, 02 Dec 2025 11:15 AM IST
सार

वधू पक्ष के कमलेश निषाद ने रोते हुए बताया कि बरात के स्वागत के लिए सब खड़े थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि बिजली का तार इतना नीचे होगा। जो घटना हुई उससे पूरा परिवार टूट गया। वर पक्ष की तरफ से सचिन की मौत से व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरी करने वाला सचिन सिर्फ काम में मदद के लिए आया था और अचानक हुए हादसे में उसने अपनी जान गंवा दी।

विज्ञापन
In Gorakhpur, a young man died when road light collided with a high-tension line during a wedding procession
रोते बिलखते परिजन और हादसे में मृत सचिन की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरैया के कुड़िहवा टोला में रविवार देर रात शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। द्वार पूजा के दौरान बरात के रथ पर लदी रोड लाइट अचानक 11 केवी एचटी लाइन से सट गई। इससे रथ में करंट फैल गया। रथ पर रोड लाइट लेकर चढ़े देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा गांव निवासी सचिन (22) की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार बराती गंभीर रूप से झुलस गए।
Trending Videos


दूल्हे राहुल निषाद ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

जानकारी के मुताबिक, चौरीचौरा क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी राममिलन निषाद के बेटे राहुल निषाद की बरात हरैया गांव में कमलेश निषाद के घर आई थी। रात करीब साढ़े दस बजे बरात दूल्हे के रथ के साथ द्वारपूजा के लिए आगे बढ़ रही थी। जैसे ही रथ घर के सामने पहुंची, सड़क के ऊपर झुकी हुई एलटी और 11 केवी एचटी लाइन रथ पर लदी रोड लाइट से सट गई। देखते ही देखते हाई वोल्टेज करंट पूरे रथ में फैल गया।

रथ पर रोड लाइट लेकर बैठे सचिन की करंट की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई। करंट का झटका लगते ही रथ पर बैठे बाकी बरातियों में भगदड़ मच गई। चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें घायल अवस्था में ग्रामीणों और बरातियों ने तुरंत अस्पताल भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन

वधू पक्ष के कमलेश निषाद ने रोते हुए बताया कि बरात के स्वागत के लिए सब खड़े थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि बिजली का तार इतना नीचे होगा। जो घटना हुई उससे पूरा परिवार टूट गया। वर पक्ष की तरफ से सचिन की मौत से व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरी करने वाला सचिन सिर्फ काम में मदद के लिए आया था और अचानक हुए हादसे में उसने अपनी जान गंवा दी।

प्रत्यक्षदर्शी बोले- आवाज हुई, फिर लोग चिल्लाने लगे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले जोरदार चिंगारी की आवाज आई, फिर चारों ओर चीख-पुकार मच गई। बराती राजेश ने बताया कि रथ बस घर के दरवाजे पर पहुंच रहा था तभी ऊपर से चिंगारी निकली।

करंट लगते ही रथ पर बैठे लोग गिरने लगे। कोई समझ ही नहीं पाया कि हुआ क्या। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी सुनील ने कहा कि चिंगारी के बाद पूरे माहौल में भगदड़ मच गई। कोई दूल्हे को पकड़कर नीचे खींच रहा था, तो कोई रथ से कूदकर जान बचा रहा था।

दूल्हा बोला- एक सेकेंड भी रुकता तो मैं भी नहीं बचता
रथ से कूदकर जान बचाने वाले दूल्हा राहुल निषाद सदमे में है। उसने बताया कि वह रथ के पीछे की तरफ बैठा था। जैसे ही झटका लगा, किसी ने उसे नीचे कूदने को कहा। अगर एक सेकेंड भी देर होती तो शायद वह भी बच नहीं पाता।

पुलिस जांच में जुटी, बिजली विभाग पर उठे सवाल
सूचना मिलते ही झंगहा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। स्थानीय लोग बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं कि एचटी लाइन काफी नीचे झुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि चारों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया है और दोनों परिवार सदमे में हैं।

मामले की जानकारी हुई है। जांच की जा रही है। अब तक तहरीर नहीं मिली है: ज्ञानेंद्र कुमार, एसपी नार्थ

झंगहा थाना क्षेत्र की ग्राम पचायत हरैया में एलटी व एचटी दोनों लाइन का तार ऊपर है। बरात जाते समय बग्गी पर रोड लाइट लिए एक मजदूर सवार था। रोड लाइट काफी ऊपर होने के कारण 11 हजार वोल्ट के संपर्क में आ गया। हालांकि, घटना के दौरान लाइन ट्रिप कर गई थी। मौके का सोमवार को निरीक्षण किया गया है। तार ढीला न होकर ऊपर पाया गया है: सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता, बिजली निगम, चौरीचौरा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed