{"_id":"692dd70482f7dd71780101d5","slug":"kabaddi-karnataka-and-haryana-register-victories-gorakhpur-news-c-7-1-gkp1058-1151768-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर कबड्डी प्रतियोगिता: कर्नाटक और हरियाणा ने दर्ज की जीत, खेल मंत्री ने किया प्रतियोगित का उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर कबड्डी प्रतियोगिता: कर्नाटक और हरियाणा ने दर्ज की जीत, खेल मंत्री ने किया प्रतियोगित का उद्घाटन
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:27 PM IST
सार
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्धाटन करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि खेलों के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है। इसका लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है। खेल कोटे के अंतर्गत खिलाड़ियों की अत्यधिक संख्या में नियुक्ति हुई है। खेलों के विकास व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन ऋचा पांडेय ने किया।
विज्ञापन
रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ सप्तम अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी
विज्ञापन
विस्तार
ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का सोमवार को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबला कर्नाटक बनाम गुजरात के मध्य खेला गया। इसमें कर्नाटक ने गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 39-24 अंकों के अंतर से पराजित करते हुए आगे की राह बनाई।
Trending Videos
कर्नाटक की तरफ से कृपा सागर ने रेड में 10 अंक और चेतन नायक ने डिफेंस में आठ अंक बनाए। गुजरात टीम की तरफ से किशन पांडेय ने रेड में आठ अंक और आशीष सरसरे ने डिफेंस में नौ अंक दिलाए। दूसरा मैच हरियाणा बनाम छत्तीसगढ़ के मध्य खेला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को एकतरफा मुकाबले 46-28 अंकों से पराजित किया। हरियाणा की तरफ से अमन व सोनू और छत्तीसगढ़ की तरफ से पंकज व अभीजीत मलिक ने अच्छा प्रदर्शन किया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्धाटन करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि खेलों के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है। इसका लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है। खेल कोटे के अंतर्गत खिलाड़ियों की अत्यधिक संख्या में नियुक्ति हुई है। खेलों के विकास व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन ऋचा पांडेय ने किया।
इस अवसर पर विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, आरएसओ आले हैदर, डॉ. विभ्राट चंद्र कौशिक, डॉ. आनंदेश्वर पांडेय, सत्या पांडेय, अरुणेश शाही, दिनेश सिंह, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।
इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका
मैच में निर्णायक की भूमिका सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार, मो. अकरम, विनोद कुमार यादव, अवनीश राय, राहुल कुमार, जय शंकर पांडेय, दरशथ पाल, अमित कुमार गौतम, राम पाल, शेरबहादुर, अमित यादव, शंभू पांडेय, वीरेंद्र पाल, राजेश कुमार यादव, देवेंद्र यादव, प्रवीण कुमार पांडेय, शराफत अली, संदीप कुमार और हूबलाल ने निभाई।