कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच अब कोरोना टेस्ट के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। घर पर कोरोना टेस्ट करने वाली किट भालोटिया मार्केट में आ गई है। इन जांचों को बाकायदा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने मंजूरी भी दे दी है। यह रैपिड एंटीजन टेस्ट है। इस टेस्ट से 10 से 15 मिनट के अंदर यह स्पष्ट हो जाएगा कि कोरोना का संक्रमण है या नहीं। बाजार में यह किट कोवि कैच नाम से उपलब्ध है।
जानकारी के मुताबिक यह किट एसिम्प्टोमेटिक (अलक्षणिक) मरीजों के लिए है। यह उनके लिए भी है, जो लोग लैब में कंफर्म केस के सीधे संपर्क में आए हों। रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) के निदेशक डॉ. रजनीकांत ने बताया कि अगर एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव है तो मरीजों को आरटीपीसीआर की जरूरत नहीं होगी।
पॉजिटिव आने पर मॉयलैब सॉफ्टवेयर पर इसे अपलोड करना होगा। यह आईसीएमआर के पोर्टल से सीधे जुड़ा है। इसके अलावा आरोग्य सेतु एप पर भी इसकी जानकारी अपलोड की जा सकती है। बताया कि कई कंपनियों के होम एंटीजन किट आ रहे हैं। आईसीएमआर की ओर से इनको मंजूरी दे दी गई है।
इस तरह कर सकते हैं जांच
स्वैब के ऊपरी सिरे को छुए बिना नाक में 2-3 सेंटीमीटर डालना होगा। नाक के दोनों छिद्रों (नॉस्ट्रिल) में इसे पांच-पांच बार घुमाना होगा। इसके बाद स्वैब को ट्यूब में डिप करना होगा। ट्यूब में नैजल स्वैब को अच्छी तरह घुमाएं। इसके बाद ब्रेक प्वाइंट से स्वैब को तोड़ दें। ट्यूब को कवर कर टेस्ट किट में दो बूंद मिलाएं। इसके बाद रिजल्ट के लिए आपको 10 से 15 मिनट का इंतजार करना होगा। 15 मिनट के बाद आने वाले रिजल्ट को सही नहीं माना जाएगा।
इस तरह से आएगी रिपोर्ट
अगर किट में एक लाइन बनती है तो यह माना जाएगा कि रिपोर्ट निगेटिव है। अगर दो लाइनें बनती हैं तो कोरोना पॉजिटिव माना जाएगा। इस बीच अगर कोई लाइन नहीं बनती है तो जांच अधूरी मानी जाएगी।
भालोटिया मार्केट में सर्जिकल सामानों के व्यापारी राजर्षि बंसल ने कहा कि भालोटिया मार्केट में एंटीजन टेस्ट किट आ गई हैं। इस किट के जरिए लोग घर बैठे ही कोविड की जांच कर सकेंगे। 15 मिनट के अंदर पॉजिटिव और निगेटिव की रिपोर्ट भी मरीजों को मिल जाएगी। इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गई है।
विस्तार
कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच अब कोरोना टेस्ट के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। घर पर कोरोना टेस्ट करने वाली किट भालोटिया मार्केट में आ गई है। इन जांचों को बाकायदा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने मंजूरी भी दे दी है। यह रैपिड एंटीजन टेस्ट है। इस टेस्ट से 10 से 15 मिनट के अंदर यह स्पष्ट हो जाएगा कि कोरोना का संक्रमण है या नहीं। बाजार में यह किट कोवि कैच नाम से उपलब्ध है।
जानकारी के मुताबिक यह किट एसिम्प्टोमेटिक (अलक्षणिक) मरीजों के लिए है। यह उनके लिए भी है, जो लोग लैब में कंफर्म केस के सीधे संपर्क में आए हों। रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) के निदेशक डॉ. रजनीकांत ने बताया कि अगर एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव है तो मरीजों को आरटीपीसीआर की जरूरत नहीं होगी।
पॉजिटिव आने पर मॉयलैब सॉफ्टवेयर पर इसे अपलोड करना होगा। यह आईसीएमआर के पोर्टल से सीधे जुड़ा है। इसके अलावा आरोग्य सेतु एप पर भी इसकी जानकारी अपलोड की जा सकती है। बताया कि कई कंपनियों के होम एंटीजन किट आ रहे हैं। आईसीएमआर की ओर से इनको मंजूरी दे दी गई है।