गोरखपुर में महंगे शौक को पूरा करने के लिए राह चलते लोगों से मोबाइल फोन लूटने के एक आरोपी को कैंट पुलिस ने रविवार को सिंघड़िया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर सात मोबाइल फोन बरामद हुए। उसने अपने एक साथी का नाम भी बताया है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।
आरोपी की पहचान गुलरिहा के खुटहन दक्षिण निवासी कन्हैया निषाद के रूप में हुई। फरार साथी का नाम उसने जगदीशपुर, गीडा निवासी सफीक उर्फ कोईल बताया है। कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि कन्हैया निषाद सफीक के साथ बाइक पर सवार होकर शिकार की तलाश में निकलते हैं और सड़क पर या भीड़भाड़ वाले बाजार में मोबाइल फोन से बात करने वालों से झपट्टा मारकर लूट लेते हैं।
शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी थी। पुलिस उसके साथी की तलाश में लगी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कन्हैया व फरार सफीक ने कैंट के अलावा रामगढ़ताल, शाहपुर, राजघाट व शहर के अन्य थाना क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
लूट के मोबाइल फोन को ये लोग राह चलते लोगों को बेच देते थे और मिले पैसों को आपस में बांट लेते हैं। इसका इस्तेमाल महंगे शौक को पूरा करने में करते थे। दोनों के पिता मजदूरी करते हैं।
विस्तार
गोरखपुर में महंगे शौक को पूरा करने के लिए राह चलते लोगों से मोबाइल फोन लूटने के एक आरोपी को कैंट पुलिस ने रविवार को सिंघड़िया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर सात मोबाइल फोन बरामद हुए। उसने अपने एक साथी का नाम भी बताया है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।
आरोपी की पहचान गुलरिहा के खुटहन दक्षिण निवासी कन्हैया निषाद के रूप में हुई। फरार साथी का नाम उसने जगदीशपुर, गीडा निवासी सफीक उर्फ कोईल बताया है। कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि कन्हैया निषाद सफीक के साथ बाइक पर सवार होकर शिकार की तलाश में निकलते हैं और सड़क पर या भीड़भाड़ वाले बाजार में मोबाइल फोन से बात करने वालों से झपट्टा मारकर लूट लेते हैं।
शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी थी। पुलिस उसके साथी की तलाश में लगी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कन्हैया व फरार सफीक ने कैंट के अलावा रामगढ़ताल, शाहपुर, राजघाट व शहर के अन्य थाना क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
लूट के मोबाइल फोन को ये लोग राह चलते लोगों को बेच देते थे और मिले पैसों को आपस में बांट लेते हैं। इसका इस्तेमाल महंगे शौक को पूरा करने में करते थे। दोनों के पिता मजदूरी करते हैं।