पीपीगंज इलाके में अवैध मिट्टी खनन का रुपया मांगने और ट्राली पीछे 500 रुपये की छूट कराने को लेकर चालक और खनन करने वाले के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। खनन के नाम पर पुलिस की वसूली का संज्ञान लेते एसएसपी ने पीपीगंज थानेदार के ड्राइवर आद्या को निलंबित कर प्रारंभिक जांच का आदेश दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक वीडियो में मिट्टी खनन करने वाला एक शख्स चालक के पास जाकर यह कहता सुनाई दे रहा है कि 1000 रुपये ही उससे ट्राली पीछे लिया जाए मगर चालक यह कह रहा है कि 15 सो रुपए रेट है इससे कम नहीं ले सकते हैं उसमें मेरा 100 रुपये ही हिस्सा होता है अगर आप चाहे तो उसे न दें मैं इतना ही कर सकता हूं।
सस्पेंड चालक की बातों पर गौर करें तो इस पूरे खेल में और भी पुलिसवाले शामिल है।
विस्तार
पीपीगंज इलाके में अवैध मिट्टी खनन का रुपया मांगने और ट्राली पीछे 500 रुपये की छूट कराने को लेकर चालक और खनन करने वाले के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। खनन के नाम पर पुलिस की वसूली का संज्ञान लेते एसएसपी ने पीपीगंज थानेदार के ड्राइवर आद्या को निलंबित कर प्रारंभिक जांच का आदेश दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक वीडियो में मिट्टी खनन करने वाला एक शख्स चालक के पास जाकर यह कहता सुनाई दे रहा है कि 1000 रुपये ही उससे ट्राली पीछे लिया जाए मगर चालक यह कह रहा है कि 15 सो रुपए रेट है इससे कम नहीं ले सकते हैं उसमें मेरा 100 रुपये ही हिस्सा होता है अगर आप चाहे तो उसे न दें मैं इतना ही कर सकता हूं।
सस्पेंड चालक की बातों पर गौर करें तो इस पूरे खेल में और भी पुलिसवाले शामिल है।