विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Tenth Muharram procession turned out Tajia handed over in Karbala

Muharram: निकला दसवीं मोहर्रम का जुलूस, कर्बला में सुपुर्दे खाक हुईं ताजिया

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 10 Aug 2022 11:46 AM IST
सार

मंगलवार को इमाम हुसैन व उनके जांनिसारों के इसाले सवाब के लिए इमाम चौकों व घरों में कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी हुई। अकीदतमंदों में लंगर बांटा गया। शाम को जिन्होंने दसवीं मोहर्रम का रोजा रखा था, उन्होंने मगरिब की अजान पर रोजा खोला।

Tenth Muharram procession turned out Tajia handed over in Karbala
मोहर्रम। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
Follow Us

मोहर्रम की दसवीं तारीख को शहीद-ए-आजम हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत को याद करते ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ जहां, शहीदाने कर्बला को खिराज-ए-अकीदत पेश करने के बाद ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया।  



मंगलवार को इमाम हुसैन व उनके जांनिसारों के इसाले सवाब के लिए इमाम चौकों व घरों में कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी हुई। अकीदतमंदों में लंगर बांटा गया। शाम को जिन्होंने दसवीं मोहर्रम का रोजा रखा था, उन्होंने मगरिब की अजान पर रोजा खोला।


दसवीं मोहर्रम को रसुलपुर, जमुनहिया, अहमदनगर चक्शा हुसैन, गोरखनाथ, हुमायूंपुर, रेलवे स्टेशन, जटेपुर, शाहपुर, जाफरा बाजार, घासीकटरा, निजामपुर, हाल्सीगंज, तुर्कमानपुर, इस्माइलपुर, अस्करगंज, मियां बाजार, अलीनगर, इलाहीबाग, मोहनलालपुर, धर्मशाला बाजार, बक्शीपुर सहित तमाम इमाम चौकों से जुलूस निकले।

जुलूस सुबह से ही सड़कों पर दिखाई देने लगे थे। इमाम चौकों पर रखे गए छोटे-छोटे ताजिया दिन में ही कर्बला में दफन कर दिए गए जबकि, बड़े ताजियों के जुलूस सारी रात सड़कों पर दिखाई दिए। देर रात निकलने वाली लाइन की ताजिया का जुलूस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। यह जुलूस गोलघर, घंटाघर, रेती, नखास, बक्शीपुर, होते हुए वापस इमाम चौकों पर गया।

 

 सभी इमाम चौकों से जुलूस निकलकर बक्शीपुर पहुंचे। वहां से अलीनगर, बेनीगंज, ईदगाह रोड, जाफरा बाजार होते हुए कर्बला पहुंचे। ताजिया दफन करने के बाद जुलूस पुन: अपने-अपने इमाम चौकों पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस का केंद्र नखास चौक रहा।

 ताजिया व रौशन चौकियों में देश और दुनिया की झलक देखने को मिली। गेहूं की ताजिया ने भी लोगों का ध्यान खींचा। जुलूस में शामिल अलम, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, सद्दे, ऊंट, घोड़े और ढोल-ताशे भी लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। बेहतरीन ताजिया, जुलूस व अखाड़ों को पुरस्कृत किया गया। मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा मेले में खूब चहल-पहल रही।

रवायती अंदाज में निकला इमामबाड़ा इस्टेट का शाही जुलूस
गोरखपुर। दसवीं मोहर्रम पर इमामबाड़ा इस्टेट का रवायती शाही जुलूस शान से निकला। मियां साहब अस्वस्थ होने पर उनके पुत्र अयान अली शाह ने जुलूस की अगुवानी की। जहां-जहां अयान अली पहुंच रहे थे वहां उनका इस्तकबाल हो रहा था।

जुलूस बक्शीपुर स्थित हजरत कमाल शाह की मजार पर पहुंचा। वहां अयान अली ने फातिहा पढ़ी। इसके बाद जुलूस बक्शीपुर की ओर मुड़ा। जुलूस के सबसे आगे इमामबाड़ा इस्टेट का परचम उसके पीछे पैदल सवार हाथों में भाला लिए सिपाही, घुड़सवार दस्ता और उनके पीछे निजी अंगरक्षक चल रहे थे।

जुलूस में सोने-चांदी के अलम भी आकर्षण के केंद्र रहे। शाही जुलूस के पीछे शहर के कई मोहल्लों के इमाम चौकों से जुलूस निकला। जुलूस में रौशन चौकी और सद्दा तो था ही, करतब दिखाते नौजवान सभी का ध्यान खींच रहे थे। अयान अली ने जगह-जगह रुक कर गम का इजहार किया।   जुलूस में इस्टेट के प्रवक्ता मंजूर आलम, सैयद इरशाद अहमद, हाजी सोहराब, जुल्फेकार अहमद, सैययद शहाब अहमद, मिन्नतुल्लाह, अजहर समी, ख्वाजा शमशुद्दीन आदि की विशेष भागीदारी रही।

सामूहिक रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन
दसवीं मोहर्रम को तंजीम कारवाने अहले सुन्नत की ओर से इमामबाड़ा चिंगी शहीद तुर्कमानपुर में सामूहिक रोजा इफ्तार हुआ। जिसमें अकीदतमंदों ने मिलकर रोजा खोला।
नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में भी मिलकर रोजा खोला गया। इफ्तार में नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी, निजामुद्दीन, साहब अहमद, लियाकत खान, मोहम्मद असलम, राजू, मनोव्वर अहमद, अनस, अलतमश, रमजा आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ अंजुमन ज्याए मुस्तफा नौजवान कमेटी ने मोहम्मदपुर जमुनहिया बाग में लंगर-ए-हुसैनी बांटा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें