{"_id":"692e942bef721c1ef300f706","slug":"the-body-of-a-missing-girl-was-found-in-a-drain-in-sahjanwa-gorakhpur-she-had-been-missing-for-three-days-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लापता बच्ची का शव मिला नाले में: तीन दिन से थी 'लापता', सहजनवा थाने में दर्ज थी गुमसुदगी- ऐसे हुई जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लापता बच्ची का शव मिला नाले में: तीन दिन से थी 'लापता', सहजनवा थाने में दर्ज थी गुमसुदगी- ऐसे हुई जानकारी
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:54 PM IST
सार
पिता पन्नेलाल ने बताया कि उनकी बेटी निजी स्कूल में सातवीं की छात्रा थी और मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। पिता के अनुसार, शनिवार दोपहर प्रियंका खेत की ओर गई थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
सहजनवां थाना क्षेत्र के माड़र गांव से तीन दिन से लापता 12 वर्षीय प्रियंका का शव सोमवार दोपहर गांव के पास स्थित नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची 29 नवंबर से लापता थी। परिजनों ने उसी दिन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पिता पन्नेलाल ने बताया कि उनकी बेटी निजी स्कूल में सातवीं की छात्रा थी और मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। पिता के अनुसार, शनिवार दोपहर प्रियंका खेत की ओर गई थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी।
सोमवार दोपहर गांव की कुछ महिलाएं नाले की तरफ गई थीं। वहां नाले में एक चप्पल तैरता देख उन्हें शक हुआ। उन्होंने तुरंत यह बात प्रियंका के घरवालों को बताई।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नाले में खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद बच्ची का शव मिल गया। सूचना मिलते ही सहजनवां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
Trending Videos
पिता पन्नेलाल ने बताया कि उनकी बेटी निजी स्कूल में सातवीं की छात्रा थी और मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। पिता के अनुसार, शनिवार दोपहर प्रियंका खेत की ओर गई थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार दोपहर गांव की कुछ महिलाएं नाले की तरफ गई थीं। वहां नाले में एक चप्पल तैरता देख उन्हें शक हुआ। उन्होंने तुरंत यह बात प्रियंका के घरवालों को बताई।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नाले में खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद बच्ची का शव मिल गया। सूचना मिलते ही सहजनवां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।