{"_id":"692e1505ad8f832e9b090124","slug":"husband-accused-of-harassing-her-for-dowry-ambala-news-c-36-1-sknl1017-154007-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Tue, 02 Dec 2025 03:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला सिटी। विवाहिता ने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है। विवाहिता की तहरीर पर बलदेव नगर थाना पुलिस ने पति सुमित पूनिया पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विवाहिता ने बताया था कि उसकी शादी 2014 में सुमित पूनिया के साथ गुरुद्वारे में शादी हुई थी। बाद में पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी सुमित पूनिया ने शादी से पहले एक अन्य संग मिलकर कॉलेज में एक महिला परिचित ने उसे आरोपित सुमित से मिलवाया। घर बुलाकर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया गया। होश आने पर उसने खुद को निवस्त्र पाया था। उस समय सुमित ने शोषण की वीडियो बनाकर धमकियां था। बाद में विवाह का झांसा देकर कई बार बिना सहमति के दुष्कर्म किया था। जब विरोध जताया तो आरोपी ने परिजनों की सहमति से गुरुद्वारे में शादी कर ली थी। शादी के बाद आरोपी दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। दहेज न मिलने पर पति व ससुराल पक्ष ने मारपीट, प्रताड़ना और बंधक बनाकर रखने की कोशिश की। 2020 में धमकाकर घर से निकाल दिया गया। विवाहिता ने आरोप लगाया कि पति ने शादी से पहले पहली शादी की बात भी छुपाई थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है। संवाद
-- --
Trending Videos