{"_id":"6913517ad003d8afb1007237","slug":"mentally-ill-teenager-feet-locked-and-shackled-in-ambala-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: 16 साल की किशोरी का ये हाल...पैरों में लोहे की बेड़ियां, जंजीरों से बांध लगाया ताला, क्या है वजह?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: 16 साल की किशोरी का ये हाल...पैरों में लोहे की बेड़ियां, जंजीरों से बांध लगाया ताला, क्या है वजह?
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 11 Nov 2025 08:39 PM IST
सार
कैथ माजरी में एक किशोरी के पैरों में इसलिए बेड़ियां लगाई गई ताकि किशोरी कहीं चली न जाए। कुछ समय से प्रवासी परिवार किशोरी को बेड़ियां से बांधकर रखता है।
विज्ञापन
जंजीरों से बंधी किशोरी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के अंबाला में 16 साल की किशोरी को लोहे की जंजीरों से बांधा गया है। उसके पैरों में लोहे की मोटी जंजीर डाली गई और उसमें बड़ा सा ताला भी लगाया गया है। यह किसी और ने नहीं बल्कि किशोरी के परिवार वालों ने मजबूरी में ऐसा किया है। क्योंकि किशोरी मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है।
Trending Videos
कैथ माजरी में एक किशोरी के पैरों में इसलिए बेड़ियां लगाई गई ताकि किशोरी कहीं चली न जाए। कुछ समय से प्रवासी परिवार किशोरी को बेड़ियां से बांधकर रखता है। जिसके कारण किशोरी के पैरों पर निशान भी बन गए हैं।। किशोरी की इस अवस्था के बारे में जानकारी मिलने पर शहर की वंदे मातरम दल संस्था ने लुधियाना की मनुख्ता दी सेवा सब तो वड्डी सेवा सोसाइटी को सूचित किया ताकि बच्ची को रेस्क्यू किया जा सके। बुधवार को बच्ची को वंदे मातरम दल टीम रेस्क्यू कर लुधियाना लेकर जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वंदे मातरम दल संस्थापक भरत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक मानसिक बीमार किशोरी को परिवार बेड़ियों से बांधकर रखता है। कई बार यह किशोरी घर से लापता हो चुकी है और लोग भी उसके साथ अशोभनीय व्यवहार कर चुके हैं। भरत ने बताया कि बच्ची कई वर्ष पहले तीसरी मंजिल से गिर गई थी। उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिस वजह से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया।
अब यह बच्ची करीब 16 वर्ष की हो गई है। यह किशोरी रात में कई बार घर से लापता हो चुकी है। इस कारण परिवार किशोरी को बेड़ियों से बांधकर रखता है। उन्होंने इस बच्ची को लुधियाना सोसाइटी में ले जाया जाएगा और वहां बच्ची का उपचार किया जाएगा। भरत ने बताया कि संस्था छावनी से एक बच्चे को भी रेस्क्यू करेगी। यह बच्चा भी करीब 16 वर्ष का है। यह बच्चा मोबाइल का आदी है। इस वजह से बच्चे का रेस्क्यू किया जाएगा और वहां उपचार किया जाएगा।