{"_id":"69163f88543957865a024c2b","slug":"paperless-registry-worth-rs-34-crore-done-in-city-tehsil-ambala-news-c-36-1-amb1001-152974-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: सिटी तहसील में हुई 34 करोड़ की पेपरलेस रजिस्ट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: सिटी तहसील में हुई 34 करोड़ की पेपरलेस रजिस्ट्री
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। पेपरलेस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत वीरवार को सबसे बड़ी रजिस्ट्री अंबाला शहर तहसील में हुई। इसकी लेनदेन राशि लगभग 34 करोड़ रुपये थी।
इस रजिस्ट्री में स्टांप ड्यूटी के तहत राजस्व के रूप में सरकार को 2 करोड 38 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है।
शहर तहसील में एसीयूटी राहुल कनवरिया, एसडीएम दर्शन कुमार, डीआरओ राजेश ख्यालिया व तहसीलदार आदित्य रंगा ने रजिस्ट्री मालिक के अथॉरिटी सैनेटरी जुड फ्रैंडस को पेपरलेस रजिस्ट्री भी वितरित की। इसके साथ ही अंबाला छावनी, अंबाला छावनी व अन्य तहसील और सब तहसीलों में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए।
जिससे पेपरलेस रजिस्ट्री के बारे में संबंधित व्यक्ति को कोई भी जानकारी चाहिए तो वह आसानी से मिल सके।
Trending Videos
अंबाला। पेपरलेस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत वीरवार को सबसे बड़ी रजिस्ट्री अंबाला शहर तहसील में हुई। इसकी लेनदेन राशि लगभग 34 करोड़ रुपये थी।
इस रजिस्ट्री में स्टांप ड्यूटी के तहत राजस्व के रूप में सरकार को 2 करोड 38 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है।
शहर तहसील में एसीयूटी राहुल कनवरिया, एसडीएम दर्शन कुमार, डीआरओ राजेश ख्यालिया व तहसीलदार आदित्य रंगा ने रजिस्ट्री मालिक के अथॉरिटी सैनेटरी जुड फ्रैंडस को पेपरलेस रजिस्ट्री भी वितरित की। इसके साथ ही अंबाला छावनी, अंबाला छावनी व अन्य तहसील और सब तहसीलों में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए।
जिससे पेपरलेस रजिस्ट्री के बारे में संबंधित व्यक्ति को कोई भी जानकारी चाहिए तो वह आसानी से मिल सके।