{"_id":"69163f643fdfff51eb0fc0fc","slug":"saved-the-country-from-a-major-disaster-salute-to-the-security-agencies-vij-ambala-news-c-36-1-amb1001-152988-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"देश को बड़ी तबाही से बचाया, सुरक्षा एजेंसियों को सलाम : विज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देश को बड़ी तबाही से बचाया, सुरक्षा एजेंसियों को सलाम : विज
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:58 AM IST
विज्ञापन
अनिल विज, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार।
विज्ञापन
अंबाला। दिल्ली लाल किला क्षेत्र में हुए आतंकी बम ब्लास्ट पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह एक गंभीर आतंकी घटना है, इसमें निर्दोष लोगों की जान गई है। देश की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और तत्परता के कारण एक बड़ी तबाही टल गई। उन्होंने कहा, हमारी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते एक भयंकर साजिश को विफल किया, वह सभी सुरक्षा बलों को सैल्यूट करते हैं, जिन्होंने एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से देश को बचाया। विज वीरवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कौन लोग इस साजिश के पीछे थे।
कांग्रेस को हार की आदत है, अब रोने की नई स्कीम लेकर आई है
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने व्यंग्य किया कि कांग्रेस ने हारने के बाद रोने की परंपरा को अपनी आदत बना लिया है। कांग्रेस अपने स्कूल में कई तरह के रोने के तरीके सीख चुकी है। एक चुनाव हारने के बाद सियापा करना और दूसरा वोट चोरी के आरोप लगाना। अगर वोट दो बन भी गईं, तो यह क्यों नहीं बताते कि कितनी डाली गईं और किसे पड़ीं, असली फायदा-नुकसान तो वोट डालने के बाद ही तय होता है।
Trending Videos
कांग्रेस को हार की आदत है, अब रोने की नई स्कीम लेकर आई है
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने व्यंग्य किया कि कांग्रेस ने हारने के बाद रोने की परंपरा को अपनी आदत बना लिया है। कांग्रेस अपने स्कूल में कई तरह के रोने के तरीके सीख चुकी है। एक चुनाव हारने के बाद सियापा करना और दूसरा वोट चोरी के आरोप लगाना। अगर वोट दो बन भी गईं, तो यह क्यों नहीं बताते कि कितनी डाली गईं और किसे पड़ीं, असली फायदा-नुकसान तो वोट डालने के बाद ही तय होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन