{"_id":"69372e71ffda62db450534a5","slug":"bhiwani-mumbai-superfast-special-train-will-run-from-today-bhiwani-news-c-21-hsr1034-766201-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: आज से चलेगी भिवानी–मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: आज से चलेगी भिवानी–मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। हवाई सेवाएं रद्द होने के कारण रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए रेलवे ने मुंबई सेंट्रल–भिवानी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। इसके साथ ही साबरमती–दिल्ली–साबरमती त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है।
स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार यह ट्रेन दिसंबर माह में सात-सात ट्रिप में संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल–भिवानी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 09, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 दिसंबर को (कुल 7 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 10:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 07:20 बजे पहुंचेगी तथा 07:30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 13:00 बजे भिवानी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09002 भिवानी–मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10, 13, 17, 20, 24, 27 व 31 दिसंबर को (कुल 7 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व शनिवार को भिवानी से 14:35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जयपुर स्टेशन पर 21:15 बजे पहुंचेगी तथा 21:25 बजे जयपुर से प्रस्थान कर अगले दिन 16:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन ट्रेनों के संचालन से उड़ानें रद्द होने के कारण परेशानी का सामना कर रहे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार यह ट्रेन दिसंबर माह में सात-सात ट्रिप में संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल–भिवानी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 09, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 दिसंबर को (कुल 7 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 10:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 07:20 बजे पहुंचेगी तथा 07:30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 13:00 बजे भिवानी पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09002 भिवानी–मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10, 13, 17, 20, 24, 27 व 31 दिसंबर को (कुल 7 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व शनिवार को भिवानी से 14:35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जयपुर स्टेशन पर 21:15 बजे पहुंचेगी तथा 21:25 बजे जयपुर से प्रस्थान कर अगले दिन 16:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन ट्रेनों के संचालन से उड़ानें रद्द होने के कारण परेशानी का सामना कर रहे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।