{"_id":"69139762675361ed7f01477c","slug":"due-to-high-alert-increased-vigilance-at-railway-junction-bhiwani-news-c-125-1-bwn1004-142378-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: हाई अलर्ट के चलते रेलवे जंक्शन पर बढ़ाई सतर्कता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: हाई अलर्ट के चलते रेलवे जंक्शन पर बढ़ाई सतर्कता
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 12 Nov 2025 01:36 AM IST
विज्ञापन
रेलवे जंक्शन पर आने जाने वाले मुसाफिरों के सामान की जांच करती पुलिस टीम।
विज्ञापन
भिवानी। दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके के बाद जिले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इसी कड़ी में मंगलवार शाम राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाना टीम ने संयुक्त रूप से भिवानी रेलवे जंक्शन पर सतर्कता अभियान चलाया। टीम ने स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच की और ट्रेनों के अंदर भी सघन सर्च अभियान चलाया।
हालांकि शहर की सड़कों पर वाहनों की विशेष जांच नहीं की गई और यातायात व्यवस्था सामान्य दिनों की तरह ही रही। वहीं रेलवे जंक्शन पर यात्रियों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।अभियान के दौरान स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों को भी सतर्कता के निर्देश दिए गए। टीम ने उन्हें हिदायत दी कि किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखते ही तुरंत रेलवे पुलिस या आरपीएफ टीम को सूचित करें। यात्रियों को चोरी की घटनाओं से सतर्क रहने और साइबर अपराध के बढ़ते खतरे से अवगत कराया गया।
जीआरपी टीम ने विशेष रूप से महिला यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की वस्तुएं स्वीकार न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी दें। सोमवार देर शाम दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए धमाके के बाद कई वाहनों में आग लग गई थी। इस घटना के बाद भिवानी पुलिस भी अलर्ट पर है। पुलिस बाहरी वाहनों और ट्रेनों पर पैनी नजर बनाए हुए है।
राजकीय रेलवे पुलिस के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ थाना टीम ने संयुक्त रूप से मंगलवार शाम को ट्रेनों के अंदर सर्च अभियान चलाया। दिल्ली की घटना के बाद सतर्कता बढ़ाई गई है। रेलवे जंक्शन व ट्रेनों के अंदर किसी भी संदिग्ध गतिविधि के संबंध में तत्काल प्रभाव से सूचना देने के लिए लोगों से अपील की गई है। वहीं चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।
Trending Videos
हालांकि शहर की सड़कों पर वाहनों की विशेष जांच नहीं की गई और यातायात व्यवस्था सामान्य दिनों की तरह ही रही। वहीं रेलवे जंक्शन पर यात्रियों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।अभियान के दौरान स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों को भी सतर्कता के निर्देश दिए गए। टीम ने उन्हें हिदायत दी कि किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखते ही तुरंत रेलवे पुलिस या आरपीएफ टीम को सूचित करें। यात्रियों को चोरी की घटनाओं से सतर्क रहने और साइबर अपराध के बढ़ते खतरे से अवगत कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीआरपी टीम ने विशेष रूप से महिला यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की वस्तुएं स्वीकार न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी दें। सोमवार देर शाम दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए धमाके के बाद कई वाहनों में आग लग गई थी। इस घटना के बाद भिवानी पुलिस भी अलर्ट पर है। पुलिस बाहरी वाहनों और ट्रेनों पर पैनी नजर बनाए हुए है।
राजकीय रेलवे पुलिस के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ थाना टीम ने संयुक्त रूप से मंगलवार शाम को ट्रेनों के अंदर सर्च अभियान चलाया। दिल्ली की घटना के बाद सतर्कता बढ़ाई गई है। रेलवे जंक्शन व ट्रेनों के अंदर किसी भी संदिग्ध गतिविधि के संबंध में तत्काल प्रभाव से सूचना देने के लिए लोगों से अपील की गई है। वहीं चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।