{"_id":"6914ebef4de4dbd9de009983","slug":"haryana-education-board-has-given-students-from-march-1990-to-march-2024-a-chance-to-improve-their-marks-bhiwani-news-c-21-hsr1034-748836-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: मार्च 1990 से मार्च 2024 तक के विद्यार्थियों को हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने दिया अंक सुधार का मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: मार्च 1990 से मार्च 2024 तक के विद्यार्थियों को हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने दिया अंक सुधार का मौका
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का मुख्य द्वार।
विज्ञापन
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पूर्व विद्यार्थियों को अपने अंकों में सुधार करने का बड़ा अवसर दिया है। बोर्ड ने बताया कि मार्च 1990 से मार्च 2024 तक के छात्र जो ओपन या रेगुलर कोर्स से सीनियर सेकेंडरी पास कर चुके हैं अब अधिकतम दो विषयों में अंक सुधार करवा सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्तूबर से शुरू हो चुकी है और पूर्व विद्यार्थी 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड ने बताया कि छात्रों को अपने शिक्षा प्रमाणपत्र को किसी राजपत्रित अधिकारी या सरकारी/गैर सरकारी स्कूल के प्राचार्य से सत्यापित कर ऑनलाइन अपलोड करना होगा। अंक सुधार के लिए 10,000 रुपये शुल्क लिया जाएगा। अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से यह कदम उन युवाओं के लिए राहत का अवसर है जो किसी कारणवश अपने सपनों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उच्च शिक्षा या कॅरिअर में बेहतर अवसर चाहते हैं।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
आवेदन करते समय प्रक्रिया को पूरी तरह ध्यानपूर्वक पूरा करना जरूरी है और सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा करने होंगे। पूर्व विद्यार्थी यह सुनहरा अवसर गंवाए नहीं। हालांकि कुछ छात्रों ने शुल्क अधिक होने की बात उठाई है और उसमें कटौती की मांग की है। अंक सुधार करवाने वाले पूर्व विद्यार्थी समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया गया है। इसका उद्देश्य है कि वे छात्र जो पहले अपेक्षित अंक नहीं ला पाए थे अब अपनी शैक्षिक प्रोफाइल मजबूत कर बेहतर कॅरिअर अवसर पा सकें। इच्छुक पूर्व विद्यार्थी शुल्क भरकर प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। - प्रो. पवन कुमार, चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
Trending Videos
बोर्ड ने बताया कि छात्रों को अपने शिक्षा प्रमाणपत्र को किसी राजपत्रित अधिकारी या सरकारी/गैर सरकारी स्कूल के प्राचार्य से सत्यापित कर ऑनलाइन अपलोड करना होगा। अंक सुधार के लिए 10,000 रुपये शुल्क लिया जाएगा। अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से यह कदम उन युवाओं के लिए राहत का अवसर है जो किसी कारणवश अपने सपनों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उच्च शिक्षा या कॅरिअर में बेहतर अवसर चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
आवेदन करते समय प्रक्रिया को पूरी तरह ध्यानपूर्वक पूरा करना जरूरी है और सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा करने होंगे। पूर्व विद्यार्थी यह सुनहरा अवसर गंवाए नहीं। हालांकि कुछ छात्रों ने शुल्क अधिक होने की बात उठाई है और उसमें कटौती की मांग की है। अंक सुधार करवाने वाले पूर्व विद्यार्थी समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया गया है। इसका उद्देश्य है कि वे छात्र जो पहले अपेक्षित अंक नहीं ला पाए थे अब अपनी शैक्षिक प्रोफाइल मजबूत कर बेहतर कॅरिअर अवसर पा सकें। इच्छुक पूर्व विद्यार्थी शुल्क भरकर प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। - प्रो. पवन कुमार, चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड