{"_id":"69372e318d4eba48be055c61","slug":"hpsc-english-lecturer-recruitment-candidates-protest-alleging-rigging-bhiwani-news-c-21-hsr1034-766515-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: एचपीएससी अंग्रेजी लेक्चरर भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, धांधली के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: एचपीएससी अंग्रेजी लेक्चरर भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, धांधली के आरोप
विज्ञापन
चपीएससी भर्ती में धांधली का आरोप लगाकर लघु सचिवालय के गेट पर प्रदर्शन करते अभ्यार्थी व अन्य
विज्ञापन
भिवानी। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) द्वारा आयोजित अंग्रेजी लेक्चरर भर्ती प्रक्रिया में कथित धांधली और अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए सोमवार को अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने विरोध स्वरूप परिणाम की प्रतियां फूंकीं और अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी।
धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता से परे है। उनका कहना है कि हरियाणा के योग्य युवाओं को जानबूझकर फेल कर अन्य राज्यों के चहेते लोगों को भर्ती किया गया है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा निधि ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय ने उनकी योग्यता को देखते हुए गोल्ड मेडल से नवाजा उसी पढ़ाई के आधार पर एचपीएससी ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कैसे संभव हो सकता है।
अभ्यर्थी सुमित्रा ने कहा कि एचपीएससी ने उन्हें फेल कर उनका मजाक बनाया है। अभ्यर्थियों ममता, कोमल, मेघा, नरेश कुमार और अनुज ने आरोप लगाया कि एचपीएससी चेयरमैन अपनी कमियां छिपाने के लिए प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बदनाम कर रहे हैं। आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने दावा किया कि उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उनके अपने प्रोफेसरों या स्थानीय विशेषज्ञों से न करवाकर अमेरिका के प्रोफेसरों से करवाई गई है। उनके अनुसार बीसी-ए की 60 सीटों में से केवल 6, बीसी-बी की 36 सीटों में से 3, ईडब्ल्यूएस की 60 सीटों में से 6, ओएससी की 60 सीटों में से 2 तथा डीएससी की 60 सीटों में से मात्र एक अभ्यर्थी को ही पास किया गया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस शहरी जिला प्रधान प्रदीप गुलिया जोगी, जजपा युवा जिला अध्यक्ष सेठी धनाना और माकपा जिला सचिव ओमप्रकाश भी धरना स्थल पर पहुंचे और सरकार पर तीखा हमला बोला। इस मौके पर दीपेश सारसर, विजय दहिया, सचिन कुमार, मंजू जनागल और डॉ. धर्मबीर गोयत भी मौजूद रहे।
Trending Videos
धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता से परे है। उनका कहना है कि हरियाणा के योग्य युवाओं को जानबूझकर फेल कर अन्य राज्यों के चहेते लोगों को भर्ती किया गया है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा निधि ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय ने उनकी योग्यता को देखते हुए गोल्ड मेडल से नवाजा उसी पढ़ाई के आधार पर एचपीएससी ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कैसे संभव हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभ्यर्थी सुमित्रा ने कहा कि एचपीएससी ने उन्हें फेल कर उनका मजाक बनाया है। अभ्यर्थियों ममता, कोमल, मेघा, नरेश कुमार और अनुज ने आरोप लगाया कि एचपीएससी चेयरमैन अपनी कमियां छिपाने के लिए प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बदनाम कर रहे हैं। आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने दावा किया कि उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उनके अपने प्रोफेसरों या स्थानीय विशेषज्ञों से न करवाकर अमेरिका के प्रोफेसरों से करवाई गई है। उनके अनुसार बीसी-ए की 60 सीटों में से केवल 6, बीसी-बी की 36 सीटों में से 3, ईडब्ल्यूएस की 60 सीटों में से 6, ओएससी की 60 सीटों में से 2 तथा डीएससी की 60 सीटों में से मात्र एक अभ्यर्थी को ही पास किया गया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस शहरी जिला प्रधान प्रदीप गुलिया जोगी, जजपा युवा जिला अध्यक्ष सेठी धनाना और माकपा जिला सचिव ओमप्रकाश भी धरना स्थल पर पहुंचे और सरकार पर तीखा हमला बोला। इस मौके पर दीपेश सारसर, विजय दहिया, सचिन कुमार, मंजू जनागल और डॉ. धर्मबीर गोयत भी मौजूद रहे।