सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   HPSC English Lecturer Recruitment Candidates Protest, Alleging Rigging

Bhiwani News: एचपीएससी अंग्रेजी लेक्चरर भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, धांधली के आरोप

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 09 Dec 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन
HPSC English Lecturer Recruitment Candidates Protest, Alleging Rigging
चपीएससी भर्ती में धांधली का आरोप लगाकर लघु सचिवालय के गेट पर प्रदर्शन करते अभ्यार्थी व अन्य
विज्ञापन
भिवानी। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) द्वारा आयोजित अंग्रेजी लेक्चरर भर्ती प्रक्रिया में कथित धांधली और अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए सोमवार को अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने विरोध स्वरूप परिणाम की प्रतियां फूंकीं और अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी।
Trending Videos

धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता से परे है। उनका कहना है कि हरियाणा के योग्य युवाओं को जानबूझकर फेल कर अन्य राज्यों के चहेते लोगों को भर्ती किया गया है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा निधि ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय ने उनकी योग्यता को देखते हुए गोल्ड मेडल से नवाजा उसी पढ़ाई के आधार पर एचपीएससी ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कैसे संभव हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अभ्यर्थी सुमित्रा ने कहा कि एचपीएससी ने उन्हें फेल कर उनका मजाक बनाया है। अभ्यर्थियों ममता, कोमल, मेघा, नरेश कुमार और अनुज ने आरोप लगाया कि एचपीएससी चेयरमैन अपनी कमियां छिपाने के लिए प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बदनाम कर रहे हैं। आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने दावा किया कि उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उनके अपने प्रोफेसरों या स्थानीय विशेषज्ञों से न करवाकर अमेरिका के प्रोफेसरों से करवाई गई है। उनके अनुसार बीसी-ए की 60 सीटों में से केवल 6, बीसी-बी की 36 सीटों में से 3, ईडब्ल्यूएस की 60 सीटों में से 6, ओएससी की 60 सीटों में से 2 तथा डीएससी की 60 सीटों में से मात्र एक अभ्यर्थी को ही पास किया गया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस शहरी जिला प्रधान प्रदीप गुलिया जोगी, जजपा युवा जिला अध्यक्ष सेठी धनाना और माकपा जिला सचिव ओमप्रकाश भी धरना स्थल पर पहुंचे और सरकार पर तीखा हमला बोला। इस मौके पर दीपेश सारसर, विजय दहिया, सचिन कुमार, मंजू जनागल और डॉ. धर्मबीर गोयत भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed