{"_id":"69372ed274dcb98c660d1b72","slug":"it-is-mandatory-for-students-to-update-their-photo-in-their-aadhaar-card-before-the-board-exams-bhiwani-news-c-21-hsr1034-766098-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराना अनिवार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराना अनिवार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Tue, 09 Dec 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराना अनिवार्य होगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में विभाग को पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों के आधार कार्ड और प्रवेशपत्र में एक समान फोटो होना चाहिए।
बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्र में प्रवेश करते समय अनेक विद्यार्थियों के आधार कार्ड और प्रवेश पत्र जैसे दस्तावेजों में फोटो अलग-अलग होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई मामलों में विद्यार्थी इसी कारण बोर्ड परीक्षाओं से वंचित भी रह जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए निदेशालय ने सभी शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विद्यार्थियों के आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में एक समान फोटो अपडेट करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए।
राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में भी यह व्यवस्था लागू होगी। सभी विद्यालय प्रबंधकों के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा से पहले विद्यार्थियों के आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाना अनिवार्य रहेगा। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च 2026 में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इससे पहले सभी विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आधार कार्ड अपडेट करवाने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधकों की होगी
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए पत्र में विद्यालय प्रबंधकों को विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं। साथ ही विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा में भाग लेने से पहले अपने आधार कार्ड में वर्तमान फोटो अपडेट कराना अनिवार्य रहेगा।
बोर्ड परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करना अनिवार्य है। ताकि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में किसी तरह की कोई परेशानी न आए। विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करवाने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रमुख की लगाई गई है। - शिव कुमार तंवर, उप जिला शिक्षा अधिकारी।
Trending Videos
बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्र में प्रवेश करते समय अनेक विद्यार्थियों के आधार कार्ड और प्रवेश पत्र जैसे दस्तावेजों में फोटो अलग-अलग होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई मामलों में विद्यार्थी इसी कारण बोर्ड परीक्षाओं से वंचित भी रह जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए निदेशालय ने सभी शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विद्यार्थियों के आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में एक समान फोटो अपडेट करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में भी यह व्यवस्था लागू होगी। सभी विद्यालय प्रबंधकों के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा से पहले विद्यार्थियों के आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाना अनिवार्य रहेगा। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च 2026 में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इससे पहले सभी विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आधार कार्ड अपडेट करवाने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधकों की होगी
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए पत्र में विद्यालय प्रबंधकों को विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं। साथ ही विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा में भाग लेने से पहले अपने आधार कार्ड में वर्तमान फोटो अपडेट कराना अनिवार्य रहेगा।
बोर्ड परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करना अनिवार्य है। ताकि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में किसी तरह की कोई परेशानी न आए। विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करवाने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रमुख की लगाई गई है। - शिव कुमार तंवर, उप जिला शिक्षा अधिकारी।