हरियाणा में कनाडा खोलेगा विश्वविद्यालय: सीएम सैनी से राजदूत क्रिस्टोफर ने की मुलाकात, निवेश पर हुई चर्चा
कनाडा ने हरियाणा की तेज आर्थिक वृद्धि, औद्योगिक आधार और निवेश अनुकूल नीतियों को देखते हुए ऊर्जा, खनन, शिक्षा, तकनीकी कौशल और युवाओं के प्रशिक्षण में सहयोग बढ़ाने में गहरी रुचि दिखाई है।
विस्तार
हरियाणा को शिक्षा, तकनीक और निवेश का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए कनाडा ने हरियाणा के साथ गहन सहयोग की पेशकश की है। भारत में कनाडा के राजदूत क्रिस्टोफर कूटर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से संत कबीर कुटीर में मुलाकात की और हरियाणा में कनाडा द्वारा एक नया विश्वविद्यालय स्थापित करने की पेशकर करते हुए विस्तार से चर्चा की।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने सहमति व्यक्त की कि फास्ट ट्रैक सिस्टम के माध्यम से हरियाणा–कनाडा निवेश प्रक्रियाओं को सरल और तेज किया जाएगा। अनुमति, समन्वय और सभी आवश्यक सेवाओं को एक ही प्रणाली से सुगम बनाने पर जोर दिया गया।
कनाडा ने हरियाणा की तेज आर्थिक वृद्धि, औद्योगिक आधार और निवेश अनुकूल नीतियों को देखते हुए ऊर्जा, खनन, शिक्षा, तकनीकी कौशल और युवाओं के प्रशिक्षण में सहयोग बढ़ाने में गहरी रुचि दिखाई है। राजदूत ने वेस्ट टू एनर्जी, विद्युत उत्पादन और खनन क्षेत्र में युवा भागीदारी बढ़ाने के प्रस्तावों पर भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को वैश्विक अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हरियाणा ने वर्ष 2047 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है, जिसमें शिक्षा, ऊर्जा और एआई महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सरकार ने निवेशकों की सुविधा के लिए विदेश सहयोग विभाग भी बनाया है, जो अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को मजबूती दे रहा है।
राजदूत क्रिस्टोफर कूटर ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में हरियाणा–कनाडा साझेदारी बहुआयामी रूप में आगे बढ़ेगी और इसका लाभ सीधे तौर पर प्रदेश के युवाओं और लोगों तक पहुंचेगा। हरियाणा और कनाडा के बीच यह पहल राज्य में निवेश के नए द्वार खोलेगी, रोजगार सृजन को गति देगी और वैश्विक साझेदारियों को मजबूत बनाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा को उत्तरी भारत का सबसे विश्वसनीय वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित किया जाए। इस दौरान क्रिस्टोफर कूटर ने मुख्यमंत्री के साथ वेस्ट टू एनर्जी, विद्युत उत्पादन और कनाडा के खनन क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की।
Mr. Christopher Cooter, Canada’s High Commissioner, called on CM Shri @NayabSainiBJP at Sant Kabir Kutir. They discussed deepening Haryana-Canada ties and expanding collaboration.
— CMO Haryana (@cmohry) December 2, 2025
Key focus areas included global employment opportunities for Haryana’s skilled youth, support for… pic.twitter.com/eqXQcEpLak