{"_id":"691642b6a8c2321b650cb216","slug":"apply-for-1600-posts-in-israel-you-will-get-a-job-haryana-news-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-870084-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: इस्राइल में 1600 पदों पर करें आवेदन, मिलेगी नाैकरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: इस्राइल में 1600 पदों पर करें आवेदन, मिलेगी नाैकरी
विज्ञापन
विज्ञापन
- सेरेमिक टाईलिंग, ड्राईवाल व राज मिस्त्री के पदों के लिए 31 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा काैशल रोजगार निगम लिमिटेड(एचकेआरएनएल) के माध्यम से इस्राइल में नाैकरी पाने का माैका है। 25 से 50 वर्ष तक की उम्र के लोग 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल 1600 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 10वीं उत्तीर्ण और अंग्रेजी लिखने, पढ़ने की समझ भी होनी चाहिए। संबंधित पदों पर चयनित लोगों को प्रति माह 162500 रुपये तक मिलेंगे।
इस्राइल में सेरेमिक टाइलिंग के 1000 पदों पर भी आवेदन का माैका है। इसी तरह से ड्राईवाॅल वर्कर और राजमिस्त्री के 300-300 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने वालों को ओवरटाइम, भोजन, यातायात, साप्ताहिक अवकाश, मेडिकल सुविधाएं इस्ररायल की कंपनियों में चयन होने पर नियमानुसार दिया जाएगा। आवेदकों का चयन आमने-सामने बैठकर साक्षात्कार के आधार पर होगा। प्रति माह औसतन 182 घंटे या प्रति माह 21 से 26 दिन नाैकरी करने का माैका मिलेगा। इस्राइल में संबंधित पदों पर किसी भी स्थान पर नाैकरी पर रखा जा सकता है। श्रम कानून इस्राइल के ही लागू होंगे। जिन आवेदकों का चयन होगा उन्हें नियुक्ति और वापसी के दाैरान खर्चा खुद से वहन करना होगा। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन(एनएसडीसी) के माध्यम से नाैकरी मिलेगी, लेकिन एचकेआरएनएल के माध्यम से आवेदन करने होंगे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा काैशल रोजगार निगम लिमिटेड(एचकेआरएनएल) के माध्यम से इस्राइल में नाैकरी पाने का माैका है। 25 से 50 वर्ष तक की उम्र के लोग 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल 1600 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 10वीं उत्तीर्ण और अंग्रेजी लिखने, पढ़ने की समझ भी होनी चाहिए। संबंधित पदों पर चयनित लोगों को प्रति माह 162500 रुपये तक मिलेंगे।
इस्राइल में सेरेमिक टाइलिंग के 1000 पदों पर भी आवेदन का माैका है। इसी तरह से ड्राईवाॅल वर्कर और राजमिस्त्री के 300-300 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने वालों को ओवरटाइम, भोजन, यातायात, साप्ताहिक अवकाश, मेडिकल सुविधाएं इस्ररायल की कंपनियों में चयन होने पर नियमानुसार दिया जाएगा। आवेदकों का चयन आमने-सामने बैठकर साक्षात्कार के आधार पर होगा। प्रति माह औसतन 182 घंटे या प्रति माह 21 से 26 दिन नाैकरी करने का माैका मिलेगा। इस्राइल में संबंधित पदों पर किसी भी स्थान पर नाैकरी पर रखा जा सकता है। श्रम कानून इस्राइल के ही लागू होंगे। जिन आवेदकों का चयन होगा उन्हें नियुक्ति और वापसी के दाैरान खर्चा खुद से वहन करना होगा। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन(एनएसडीसी) के माध्यम से नाैकरी मिलेगी, लेकिन एचकेआरएनएल के माध्यम से आवेदन करने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन