{"_id":"6914f0f23cb70771c20160dc","slug":"district-presidents-and-in-charges-were-given-responsibility-for-modis-visit-chandigarh-haryana-news-c-16-pkl1010-869759-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: मोदी के दौरे को लेकर जिला अध्यक्षों व प्रभारियों को दी जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: मोदी के दौरे को लेकर जिला अध्यक्षों व प्रभारियों को दी जिम्मेदारी
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम नायब सिंह सैनी व प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवंबर के आगमन को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम आवास संत कबीर कुटीर पर भाजपा की अहम बैठक हुई। बैठक में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बजे कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे ब्रह्म सरोवर पर भी जाएंगे। बैठक में सीएम नायब सैनी ने सभी जिला प्रभारियों व जिला अध्यक्ष से पिछले कार्यक्रमों और वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों की फीडबैक ली। बैठक में बाजरा और धान की खरीद पर भी चर्चा हुई। जिलों में चल रहे समाधान शिविरों पर भी मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों से फीडबैक लिया।
कांग्रेस पर साधा निशाना
बड़ौली ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी फर्जी बातें करते हैं। राहुल गांधी ने राई विधानसभा क्षेत्र के 22 वोटरों पर चर्चा की। इस चर्चा के बाद मीडिया भी असली मतदाताओं तक पहुंची व असली वोटर कार्ड भी देखे। जिस ब्राजील मूल की महिला का जिक्र राहुल गांधी कर रहे थे वह किसी भी गांव में वोट डालने नहीं आई और न ही किसी गांव के व्यक्ति ने उस महिला को देखा। ब्राजील मूल की महिला ने भी वीडियो भेजकर खुलासा कर दिया कि उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। राहुल गांधी ने एडिट की गई फोटो को दिखाने का प्रयास किया।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवंबर के आगमन को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम आवास संत कबीर कुटीर पर भाजपा की अहम बैठक हुई। बैठक में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बजे कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे ब्रह्म सरोवर पर भी जाएंगे। बैठक में सीएम नायब सैनी ने सभी जिला प्रभारियों व जिला अध्यक्ष से पिछले कार्यक्रमों और वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों की फीडबैक ली। बैठक में बाजरा और धान की खरीद पर भी चर्चा हुई। जिलों में चल रहे समाधान शिविरों पर भी मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों से फीडबैक लिया।
कांग्रेस पर साधा निशाना
बड़ौली ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी फर्जी बातें करते हैं। राहुल गांधी ने राई विधानसभा क्षेत्र के 22 वोटरों पर चर्चा की। इस चर्चा के बाद मीडिया भी असली मतदाताओं तक पहुंची व असली वोटर कार्ड भी देखे। जिस ब्राजील मूल की महिला का जिक्र राहुल गांधी कर रहे थे वह किसी भी गांव में वोट डालने नहीं आई और न ही किसी गांव के व्यक्ति ने उस महिला को देखा। ब्राजील मूल की महिला ने भी वीडियो भेजकर खुलासा कर दिया कि उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। राहुल गांधी ने एडिट की गई फोटो को दिखाने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन