{"_id":"69164316ece0e490e10f9d38","slug":"five-days-of-clerks-strike-will-be-adjusted-as-holidays-relief-to-15000-employees-haryana-news-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-870189-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: लिपिकों के 5 हड़ताली दिन छुट्टियों में होगा समायोजित, 15 हजार कर्मियों को राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: लिपिकों के 5 हड़ताली दिन छुट्टियों में होगा समायोजित, 15 हजार कर्मियों को राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
- 12 से 16 अगस्त 2024 को प्रदेशभर लिपिक वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर थे
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर पांच दिन तक हड़ताल पर रहने वाले लिपिकों का अब वेतन नहीं कटेगा। सरकार ने उनके हड़ताल पर रहने के पांचों दिन को छुट्टियों में समायोजित करने की अनुमति दे दी है। इस फैसले से हड़ताल में शामिल रहे प्रदेशभर के करीब 15 हजार लिपिकों को राहत मिलेगी। वे इस अवधि को अर्जित अवकाश, हाफ पे लीव अथवा अग्रिम अर्जित अवकाश में से समायोजित कर सकेंगे। मुख्य सचिव व वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इसकाे लेकर वीरवार को पत्र जारी कर दिया है।
पत्र के अनुसार सबसे पहले इस अवधि का समायोजन कर्मचारियों के उपलब्ध अर्जित अवकाश से किया जाएगा। अगर अर्जित अवकाश की संख्या कम है तो हाफ पे लीव से समायोजन होगा। इसके बाद अगर कुछ अवधि शेष रहती है, तो उसे अग्रिम अर्जित अवकाश के रूप में स्वीकृत किया जाएगा, जो भविष्य में अर्जित अवकाश खाते से समायोजित की जाएगी।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला एकमुश्त राहत के रूप में लिया गया है। यह भविष्य में मिसाल के रूप में नहीं माना जाएगा। इस फैसले से संबंधित लिपिकों के हड़ताल अवधि को सेवा में व्यवधान (ब्रेक इन सर्विस) भी नहीं माना जाएगा। यह आदेश केवल 12 अगस्त से 16 अगस्त, 2024 तक हड़ताल में शामिल लिपिकों पर लागू होगा।
क्लेरिकल एसोसिएशन वेल्फेयर सोसाइटी हरियाणा के प्रधान बलजीत जून ने बताया कि लिपिकों का वेतन 21,700 रुपये है, जिसको बढ़ाकर 35,400 रुपये करने के लिए 12 से 16 अगस्त तक तकरीबन 15 हजार लिपिकों ने हड़ताल किया था। उस समय भाजपा की ओर से आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक वेतन वृद्धि नहीं हुई है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर पांच दिन तक हड़ताल पर रहने वाले लिपिकों का अब वेतन नहीं कटेगा। सरकार ने उनके हड़ताल पर रहने के पांचों दिन को छुट्टियों में समायोजित करने की अनुमति दे दी है। इस फैसले से हड़ताल में शामिल रहे प्रदेशभर के करीब 15 हजार लिपिकों को राहत मिलेगी। वे इस अवधि को अर्जित अवकाश, हाफ पे लीव अथवा अग्रिम अर्जित अवकाश में से समायोजित कर सकेंगे। मुख्य सचिव व वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इसकाे लेकर वीरवार को पत्र जारी कर दिया है।
पत्र के अनुसार सबसे पहले इस अवधि का समायोजन कर्मचारियों के उपलब्ध अर्जित अवकाश से किया जाएगा। अगर अर्जित अवकाश की संख्या कम है तो हाफ पे लीव से समायोजन होगा। इसके बाद अगर कुछ अवधि शेष रहती है, तो उसे अग्रिम अर्जित अवकाश के रूप में स्वीकृत किया जाएगा, जो भविष्य में अर्जित अवकाश खाते से समायोजित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला एकमुश्त राहत के रूप में लिया गया है। यह भविष्य में मिसाल के रूप में नहीं माना जाएगा। इस फैसले से संबंधित लिपिकों के हड़ताल अवधि को सेवा में व्यवधान (ब्रेक इन सर्विस) भी नहीं माना जाएगा। यह आदेश केवल 12 अगस्त से 16 अगस्त, 2024 तक हड़ताल में शामिल लिपिकों पर लागू होगा।
क्लेरिकल एसोसिएशन वेल्फेयर सोसाइटी हरियाणा के प्रधान बलजीत जून ने बताया कि लिपिकों का वेतन 21,700 रुपये है, जिसको बढ़ाकर 35,400 रुपये करने के लिए 12 से 16 अगस्त तक तकरीबन 15 हजार लिपिकों ने हड़ताल किया था। उस समय भाजपा की ओर से आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक वेतन वृद्धि नहीं हुई है।