{"_id":"692dfd07366b2a87f204c03f","slug":"haryana-police-will-now-appear-more-agile-and-disciplined-during-duty-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-885541-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: हरियाणा पुलिस ड्यूटी के दौरान अब अधिक चुस्त व अनुशासित दिखेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: हरियाणा पुलिस ड्यूटी के दौरान अब अधिक चुस्त व अनुशासित दिखेगी
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस अब ड्यूटी के दौरान अधिक चुस्त, अनुशासित और मानसिक रूप से एकाग्र दिखेगी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह एक नई शुरुआत करने जा रहे है जिसके तहत पूरे प्रदेश में पुलिस कर्मियों के लिए योग, फिटनेस, फिजियोथेरेपी और अनुशासन आधारित प्रशिक्षण को अनिवार्य किया जा रहा है। इसका उद्देश्य पुलिस बल में लचीलापन, सहनशक्ति, कार्यकुशलता और तनाव-नियंत्रण को बढ़ाना है।
नई व्यवस्था के तहत हर जिले में फिटनेस प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं जहां पुलिसकर्मियों को विशेष योगासन, श्वसन तकनीक, ध्यान अभ्यास और मानसिक एकाग्रता बढ़ाने के उपाय सिखाए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय तक खड़े रहकर ड्यूटी करने, भीड़ नियंत्रण, कानून-व्यवस्था संभालने और आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए यह प्रशिक्षण बेहद प्रभावी साबित होगा।
डीजीपी ओपी सिंह पहले भी साफ कर चुके हैं कि पुलिस का अनुशासन उसकी पहचान है। उन्होंने वर्दी का सही उपयोग, बाल कटे होना, जूतों पर पॉलिश और संपूर्ण व्यक्तित्व को पेशेवर बनाए रखने के निर्देश दिए है। साथ ही वर्दी पहनने में लापरवाही, अस्वच्छता, बाल बड़े, तोंद या शारीरिक फिटनेस में कमी पाए जाने पर संबंधित कर्मी को 15 दिन का फिटनेस कोर्स अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं। भविष्य में पोस्टिंग और मूल्यांकन में भी यह कोर्स देखा जाएगा।
फिजियोथेरेपिस्ट भी प्रशिक्षित करेंगे
फिजियोथेरेपिस्ट भी पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। वे पुलिसकर्मियों को चोटों, मांसपेशियों की समस्याओं, श्वसन संबंधी दिक्कतों, तंत्रिका तंत्र, हड्डियों और हृदय संबंधी स्थितियों में सुधार के तरीके बताएंगे। इससे पुलिस बल की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते अनुपस्थिति में कमी और फील्ड ड्यूटी में क्षमता वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। मालूम हो कि डीजीपी ओपी सिंह स्वयं फिटनेस को लेकर समर्पित हैं। वे नियमित रूप से व्यायाम और योग करते हैं और सोशल मीडिया पर फिटनेस वीडियो साझा कर पुलिस बल और युवाओं को प्रेरित करते हैं।
Trending Videos
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस अब ड्यूटी के दौरान अधिक चुस्त, अनुशासित और मानसिक रूप से एकाग्र दिखेगी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह एक नई शुरुआत करने जा रहे है जिसके तहत पूरे प्रदेश में पुलिस कर्मियों के लिए योग, फिटनेस, फिजियोथेरेपी और अनुशासन आधारित प्रशिक्षण को अनिवार्य किया जा रहा है। इसका उद्देश्य पुलिस बल में लचीलापन, सहनशक्ति, कार्यकुशलता और तनाव-नियंत्रण को बढ़ाना है।
नई व्यवस्था के तहत हर जिले में फिटनेस प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं जहां पुलिसकर्मियों को विशेष योगासन, श्वसन तकनीक, ध्यान अभ्यास और मानसिक एकाग्रता बढ़ाने के उपाय सिखाए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय तक खड़े रहकर ड्यूटी करने, भीड़ नियंत्रण, कानून-व्यवस्था संभालने और आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए यह प्रशिक्षण बेहद प्रभावी साबित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीजीपी ओपी सिंह पहले भी साफ कर चुके हैं कि पुलिस का अनुशासन उसकी पहचान है। उन्होंने वर्दी का सही उपयोग, बाल कटे होना, जूतों पर पॉलिश और संपूर्ण व्यक्तित्व को पेशेवर बनाए रखने के निर्देश दिए है। साथ ही वर्दी पहनने में लापरवाही, अस्वच्छता, बाल बड़े, तोंद या शारीरिक फिटनेस में कमी पाए जाने पर संबंधित कर्मी को 15 दिन का फिटनेस कोर्स अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं। भविष्य में पोस्टिंग और मूल्यांकन में भी यह कोर्स देखा जाएगा।
फिजियोथेरेपिस्ट भी प्रशिक्षित करेंगे
फिजियोथेरेपिस्ट भी पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। वे पुलिसकर्मियों को चोटों, मांसपेशियों की समस्याओं, श्वसन संबंधी दिक्कतों, तंत्रिका तंत्र, हड्डियों और हृदय संबंधी स्थितियों में सुधार के तरीके बताएंगे। इससे पुलिस बल की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते अनुपस्थिति में कमी और फील्ड ड्यूटी में क्षमता वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। मालूम हो कि डीजीपी ओपी सिंह स्वयं फिटनेस को लेकर समर्पित हैं। वे नियमित रूप से व्यायाम और योग करते हैं और सोशल मीडिया पर फिटनेस वीडियो साझा कर पुलिस बल और युवाओं को प्रेरित करते हैं।