{"_id":"692eeb766feb2e49cb024f13","slug":"haryana-vidhan-sabhas-new-magazine-sadan-sandesh-released-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-886608-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: हरियाणा विधानसभा की नई पत्रिका सदन संदेश का विमोचन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: हरियाणा विधानसभा की नई पत्रिका सदन संदेश का विमोचन
विज्ञापन
विज्ञापन
- विधायी कार्यों की जानकारी आम जन तक पहुंचाने का उद्देश्य
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की नई पत्रिका सदन संदेश का विमोचन मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह ने किया। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा, विस उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा, विधायक बीबी बतरा और सलाहकार संपादक डॉ. चंद्र त्रिखा ने भी संबोधन किया।
विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि यह पत्रिका जनता को विधायिका और उसके कार्यों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसमें सत्र समीक्षा, युवा और महिला विधायकों का विवरण, प्रशिक्षण संबंधी जानकारी और विधायी कार्यों का संकलन शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के अनुरूप पंचायत से लेकर संसद तक सभी विधायी संस्थाओं को मजबूत बनाने की दिशा में यह पत्रिका मील का पत्थर साबित होगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि पत्रिका हरियाणा विधान सभा की नई सोच, नई दिशा और नए संकल्प का प्रतीक है। यह विधायी कामकाज में नई ऊर्जा लाएगी और जनता के विश्वास को बनाए रखने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में शोध आधारित विधायी कार्यों, ठोस समाधान प्रस्तुत करने और स्वस्थ चर्चा को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन राज्य गीत के साथ हुआ। सदन संदेश पत्रिका को नियमित रूप से प्रकाशित किया जाएगा और इसे भविष्य में विधायिका से जुड़ी नई पहलों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी इस्तेमाल किया जाएगा।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की नई पत्रिका सदन संदेश का विमोचन मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह ने किया। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा, विस उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा, विधायक बीबी बतरा और सलाहकार संपादक डॉ. चंद्र त्रिखा ने भी संबोधन किया।
विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि यह पत्रिका जनता को विधायिका और उसके कार्यों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसमें सत्र समीक्षा, युवा और महिला विधायकों का विवरण, प्रशिक्षण संबंधी जानकारी और विधायी कार्यों का संकलन शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के अनुरूप पंचायत से लेकर संसद तक सभी विधायी संस्थाओं को मजबूत बनाने की दिशा में यह पत्रिका मील का पत्थर साबित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि पत्रिका हरियाणा विधान सभा की नई सोच, नई दिशा और नए संकल्प का प्रतीक है। यह विधायी कामकाज में नई ऊर्जा लाएगी और जनता के विश्वास को बनाए रखने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में शोध आधारित विधायी कार्यों, ठोस समाधान प्रस्तुत करने और स्वस्थ चर्चा को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन राज्य गीत के साथ हुआ। सदन संदेश पत्रिका को नियमित रूप से प्रकाशित किया जाएगा और इसे भविष्य में विधायिका से जुड़ी नई पहलों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी इस्तेमाल किया जाएगा।